टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बता दें इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेटों की हार काफी शर्मनाक रही। वहीं इस टूर्नामेंट में जहां ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को भारतीय टीम में शामिल किया था, लेकिन टीम में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और ईशान किशन को नजरअंदाज किया गया।
इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टी-20 वर्ल्ड कप की टीम सेलेक्शन पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए बिलकुल तैयार था, लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया।
‘Sanju Samson को विश्व कप में नहीं चुना जाना एक गलती थी’- मोहम्मद कैफ

दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से हार मिली और उस हार के बाद भारत का विश्व कप का सफर खत्म हो गया। बता दें विश्व कप में भारतीय टीम में दो विकेटकीपरों को शामिल किया था, लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे बल्लेबाजों को नजरअंदाज किया गया। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम सेलेक्शन पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने अपने बयान में बताया कि सेलेक्टप्स ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सैमसन को नजरअंदाज कर एक मौका गंवा दी। उन्होंने आगे कहा,
“भविष्य की बात करें तो, मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी तैयार था, लेकिन फिर भी विश्व कप के लिए नहीं चुना गया। संजू सैमसन नंबर 5 की स्थिति के लिए तैयार थे। वो कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का नेतृत्व भी कर रहे हैं। उन्होंने इस साल भी उन्हें फाइनल तक पहुंचाया, ”
कैफ (Mohammad Kaif) ने साथ ही कहा कि सैमसन ने वेस्टइंडीज में मैच जिताने वाली पारी खेली थी। जब 2-3 विकेट गिरते हैं तो वो आते हैं और आक्रमण बल्लेबाजी करते हैं। उसके पास स्पिनरों को खेलने और उन्हें चौके-छक्के मारने की क्षमता है। वो तैयार था लेकिन विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था, जो कि एक बड़ी गलती थी, ”
NZ vs IND: Sanju Samson को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में किया शामिल

बता दें भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में आज यानि 18 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है। उन्होंने इस सीरीज के पहले मैच से पहले संजू ने नैट्स पर खूब पसीना बहाया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है।