मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 1

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ और फील्ड पर सबसे चुस्त दुरुस्त फील्डर मोहम्मद कैफ को कौन नहीं जानता. मोहम्मद कैफ जब खेलते थे, तब उनकी बल्लेबाज़ी मैदान पर देखने लायक होती थी.

मोहम्मद कैफ का नाम सुनते ही सभी के दिमाग साल 2002 के नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले की पारी याद आ जाती हैं. मोहमाद कैफ ने तब भारतीय टीम को इंग्लैंड के विरुद्ध फाइनल मैच और ट्राफी जीताने में लाजवाब नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : मोहम्मद शमी की पत्नी के ड्रेस को लेकर चल रहे विवाद पर आया मोहम्मद कैफ का बयान

आप सोच रहे होंगे, कि मोहम्मद कैफ ने अचानक से ऐसा क्या कर दिया, कि उन्हें अपने फैन्स द्वारा ताने और कमेंट्स सुनने पड़े. दरअसल मोहम्मद कैफ अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गये थे. जिस की फोटो मों. कैफ ने सोशल मीडिया पर शेयर की. ये फोटो शेयर होते ही फैन्स ने उन्हें मां को ट्रेन की बजाय फ्लाइट से भेजने के नसीहत देनी शुरू कर दी.

कुछ ने तो यहां तक कमेंट कर दिए कि ये स्लीपर क्लास है, कम से कम उन्हें मां को एसी में तो भेजना चाहिए था. मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने आए कैफ ने मां के साथ फोटो शेयर करते हुए, इमोशनल बात भी शेयर की थी. मोहम्मद कैफ ने लिखा था, कि

”जब मैं बच्चा था, तो मां भी मुझे हमेशा रेलवे स्टेशन छोड़ने आया करती थी, आज उन्हें छोड़ने आया हूँ.  ट्रेन चलने तक उन्हें छोड़कर जाने का मन नहीं हुआ.”

यह भी पढ़े : सहवाग ने मों. कैफ़ कों जन्मदिन पर कहा था काला कौवा अब कैफ ने किया है वीरू पर पलटवार

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं एक नज़र आखिर मों. कैफ को क्या-क्या कमेंट्स सुनने को मिल रहे हैं-

मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 2

मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 3
मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 4
मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 5
मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 6
मां को छोड़ने रेलवे स्टेशन गये मों. कैफ ने ये क्या कर डाला जो बन गये प्रसंशको के कमेंट्स का शिकार 7

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.