भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान.. कर डाली बीसीसीआई से ये बड़ी माँग 1

आईसीसी वुमेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप में भले ही भारतीय महिला टीम फाइनल में हार गई हो. लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है. प्रधानमंत्री से लेकर दिग्गज हस्तियों तक ने भारत की इन बेटियों के खेल की प्रशंसा की है. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर 23 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना. भारतीय टीम का पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रर्दशन रहा. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने महिला टीम के समर्थन में ट्वीट किया और आईपीएल को समय की मांग बताया.

कैफ का ट्वीट, आईपीएल की मांग-

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान.. कर डाली बीसीसीआई से ये बड़ी माँग 2

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी जो अपनी फील्डिंग के लिए जाने जाते थे उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए ट्वीट कर कहा कि अपने वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के बूते भारतीय महिला टीम ने सबकी आँखों में जगह बनाई है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को महिला खिलाड़ियों के लिए भी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुवात करनी चाहिए. क्योंकि यह समय की मांग है.

प्रधानमन्त्री से हो सकती है मुलाक़ात-

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला खिलाड़ियों को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान.. कर डाली बीसीसीआई से ये बड़ी माँग 3

खिलाड़ियों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किये जा रहे हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया बताया कि वे फाइनल हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया. फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला टीम के लिये बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगी. टीम बुधवार को अलग-अलग ग्रुप्स  में यहां पहुंचेगी. सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है. यह खिलाड़ियों की उपलब्धता देखकर तय किया जायेगा. इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रूपये का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपये के चेक दिये जायेंगे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...