हसीन जहां

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज दौरे पर गेंदबाजी करने में व्यस्थ थे। तो वहीं दूसरी तरफ भारत में तेज गेंदबाज के खिलाफ अरेस्त वारंट जारी हो चुका है। मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा घरेलू हिंसा की याचिका को लेकर ये अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। इसके बाद हसीन जहां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अगर ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री न होती तो शायद हम यहां भी सुरक्षित न होते।

शमी को लगता है वह बड़ा क्रिकेटर है: हसीन जहां

मोहम्मद शमी पर गैरजमानती वारंट जारी होने पर ये क्या बोल गयी हसीन जहां 1

Advertisment
Advertisment

पिछले 17 महीनों से मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां न्याय के लिए लड़ रही हैं। अब जबकि उनके पति के खिलाफ अरेस्ट वॉरेन्ट जारी हो चुका है तो उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा,

”मैं न्यायिक प्रणाली की आभारी हूं। मैं पिछले डेढ साल से न्याय के लिए लड़ रही हूं। आप जानते हैं, कि शमी को लगता है कि वो बड़ा क्रिकेटर है, तो बहुत पावरफुल इंसान है।

उन्होंने कहा-

“अगर मैं पश्चिम बंगाल से नहीं होती, तो ममता बनर्जी हमारी मुख्यमंत्री नहीं होतीं। और हम यहां सुरक्षित रूप से न रह पाते। अमरोहा पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि वह सफल नहीं हो पाए।”

शमी के बचाव में उतरी बीसीसीआई

मोहम्मद शमी

बीसीसीआई भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर जारी हुए इस गिरफ्तारी वारंट मामले को लेकर मोहम्मद शमी के वकील से बात कर सकता है। और इस मामले की तह तक पहुंच कर शमी को बचाने के लिए कोशिश कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

शमी पर जारी हुए गिरफ्तारी वारंट के बाद बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा

“हमें स्थिति की जानकारी है और सबसे पहले हम मंगलवार को शमी के वकील से बात करेंगे। हम इस मामले में पूरा अपडेट चाहते हैं। हमें किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।”