Mohammad Shami statement after winning the man of the match award in first odi vs aus

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami): भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के मैदान पर खेला गया। मोहाली के मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैचों में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 276 रन बनाने में कामयाब रही। 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान से मैच जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

टीम इंडिया की शानदार जीत में अहम योगदान रहा है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)  का। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। कंगारू टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए शमी को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

'सब उसकी वजह से हुआ ...', प्लेयर ऑफ़ द मैच बन शमी ने जीता दिल, खुद को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर नहीं बनान दिया। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में 1 मेडेन के साथ 51 रन देकर 5 विकेट झटके।

मोहम्मद शमी के बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 276 रनों पर ढेर को गई। शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ओवर में ही झटका दे दिया था जबकि इसके बाद शमी ने स्टीवन स्मिथ को बोल्ड मारकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। शमी की इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

अपने प्रदर्शन से काफी खुश दिखे शमी

एशिया कप में मोहम्मद शमी को कई मैचों से बाहर बैठना पड़ा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें जैसे ही मौका मिला और उसे उन्होंने दोनों हाथों से लपक लिया। मोहम्मद शमी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“जब ऐसी गर्मी हो तो ज़्याद कुछ बदलाव नहीं होता लेकिन हमें परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाज़ी करनी होती है या कप्तान जैसा कहें वैसा करना होता है। आज बाहरी किनारा से जो विकेट मुझे मिला वह काफ़ी अच्छा था। आज जिस तरह लेंथ पर गेंदबाज़ी करना काफ़ी ज़रूरी था। मैं सिराज और बुमराह काफ़ी समय से एक साथ खेल रहे हैं। इस तरह काे लय में होना काफ़ी अच्छा है, ख़ास कर के एक बड़े टूर्नामेंट से पहले।”

Also Read: VIDEO: रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी ने लगाया था 17 करोड़ का चूना, अब सूर्या ने लिया बदला, जाल में फंसाकर काटा पवेलियन का टिकट