NZvsIND- मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने कहा इस वजह से गेंदबाजी करने में हुई परेशानी, भुवनेश्वर में की मदद 1

ऑस्ट्रेलिया में शानदार दौरे के बाद विराट कोहली एंड कंपनी ने न्यूजीलैंड में भी अपने इसी अंदाज को जारी रखते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। माउंट मौंगानुई में सोमवार को खेले गए मैच में भारत ने कीवि टीम के पर आसानी से कतरते हुए 7 विकेट से हरा दिया।

भारत ने तीसरे वनडे में ही कर दी सीरीज को सील

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को खेल के हर विभाग में मात दी। माउंट मौंगानुई में टीम ने लगातार दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में तीन मैचों में अपनी तीसरी जीत हासिल की।

NZvsIND- मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने कहा इस वजह से गेंदबाजी करने में हुई परेशानी, भुवनेश्वर में की मदद 2

तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने करो या मरो के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला जरूर किया, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने उन्हें अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर 243 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।

मोहम्मद शमी ने दिया बल्लेबाजों को जीत का आधार

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से रोकने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के काम को सही अंजाम तक पहुंचाया। भारतीय बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टीम को 7 ओवर शेष रहते 7 विकेट से जीत दिला दी।

NZvsIND- मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने कहा इस वजह से गेंदबाजी करने में हुई परेशानी, भुवनेश्वर में की मदद 3

इस छोटे मैदान में न्यूजीलैंड से बड़े स्कोर की उम्मीद तो थी लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। पहले मैच के बाद शमी ने तीसरे मैच में भी अपनी इस गेंदबाजी को जारी रखा और 9 ओवर में 41 रन देकर 3 कीवि बल्लेबाजों को आउट किया।

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी के दौरान इस बात की बतायी मुश्किल

मोहम्मद शमी को अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोहम्मद शमी ने मैन ऑफ द मैच लेने के दौरान कहा कि “हवा के खिलाफ गेंदबाजी करना वाकई मुश्किल होता है। एक हवा के साथ आती तो एक हवा के खिलाफ।” 

NZvsIND- मैन ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी ने कहा इस वजह से गेंदबाजी करने में हुई परेशानी, भुवनेश्वर में की मदद 4

“ये मुश्किल जरूर होता है लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं होता है। दूसरे छोर से भुवी  ने मदद की। जिन क्षेत्रों  में हम गेंदबाजी करना चाहते हैं। उन जोन में चिपके रहना महत्वपूर्ण होता है।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।