टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें सामने आ रही थी कि वो टी-20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है, लेकिन इन सभी खबरों को गलत साबित करते हुए शमी ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो फ्लाइट में बैठे हुए नजर आ रहे है और उन्होंने इस तस्वीर को साझा कर इस बात की जानकारी दी है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुक हैं। ऐसे में Mohammad Shami ने ये तस्वीर शेयर कर इस बात का इशारा कर दिया है कि टी-20 विश्व कप के लिए वो जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट बनेंगे।
Mohammad Shami ने टी-20 विश्व कप के लिए भरी उड़ान

दरअसल टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज़ 16 अक्टूबर से होने जा रहा है जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेंगी। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं उनकी जगह कौन सा गेंदबाज टीम में जगह लेगा इसकी हर रोज चर्चा की जा रही है। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और मोहम्मद सिराज को बुमराह का बेस्ट विकल्प माना जा रहा है।
इसी कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे है और उन्होंने इस तस्वीर से इस बात की तरफ इशारा कर दिया है कि उन्हें बुमराह का रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया मे खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में शमी को बतौर स्टैंट बाय खिलाड़ी चुना गया है।
जानकारी के लिए बता दें मोहम्मद शमी का नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई घरेलू टी20 सीरीज के चुना गया था लेकिन वो इस सीरीज से पहले ही कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठने लगे। ऐसे में शमी ने कोरोना को मात देकर वापसी की और फिटनेस टेस्ट पास कर ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट भी पकड़ ली है।