ICC test championship

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की एक भी नहीं चलने दी और मैच के तीसरे ही दिन हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मोहम्मद शमी को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान लगी चोट

इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे हो गई है जिसके बाद टीम के लिए वापसी करना आसान नहीं है। क्योंकि अगले टेस्ट मैचों से विराट कोहली भारत लौट रहे हैं, तो वहीं मोहम्मद शमी चोटिल हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू तय! 1

भारतीय टीम एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केवल 36 रन पर खत्म हो गई थी। इस पारी के दौरान ही भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पैट कमिंस की गेंद कलाई पर जा लगी। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

मोहम्मद शमी हो चुके हैं बाकी बची सीरीज से बाहर

मोहम्मद शमी इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी के प्रमुख हथियार थे. लेकिन उन्हें गेंद लगने के बाद काफी दर्द में देखा गया। उन्हें मैदान में ही कहराते हुए देखा गया, जो खेलने की स्थिति में नहीं दिखे। बाद में एक्सरे से उनके फ्रैक्सर होने की खबर सामने आयी।

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू तय! 2

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद सिराज को डेब्यू का दिया जा सकता है मौका

दूसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे के दिन यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। मोहम्मद शमी तो अब बची सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपने युवा गेंदबाजों में किसी एक को मौका दे सकती है, जिसमें मोहम्मद सिराज की संभावना प्रबल दिख रही है।

AUSvsIND- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का डेब्यू तय! 3

भारत की टेस्ट टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से प्रैक्टिस मैच में काफी प्रभावित किया था। इसी कारण से स्पोर्ट्स टूडे की रिपोर्ट की माने तो सिराज को अगले मैच में डेब्यू का मौका देने की बात सामने आ रही है। सिराज इसके साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट का भी आगाज कर सकते हैं।