मैच ऑफ द मैच रहे युवा मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के इस खिलाड़ी को दिया अपनी सफलता का श्रेय 1

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के पिछले सीजन में विजेता रही थी। इस बार भी टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। आज कानपुर में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने 8 विकेट से जीत हासिल की है। इस मैच के जीतते ही हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मैच में 4 विकटे झटके हैं। लिहाजा उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। मैच के बाद सिराज ने भुवनेश्वर और कौल ने मेरी काफी मदद की है।  विडियो : कैच छोड़ने पर उमेश यादव पर भड़कने वाले गौतम गंभीर उसी ओवर में कर बैठे ऐसी बड़ी गलती और फिर..

भुवी ने दी सही सलाह-

Advertisment
Advertisment

मैच के बाद सिराज ने कहा, मैंने इस मैच में 4 विकेट हासिल किये हैं। यह मेरे लिए खुशी की बात है। यहां कि पिच थोड़ा स्लो थी, लिहाजा मैंने तेंज गेंद को संभल कर फेंका और रन न देने की कोशिश की थी। मेरी गेंदबाजी की दौरान भुवी (भुवनेश्वर कुमार) और सिध्दर्थ कौल काफी मददगार साबित हुए हैं। भुवी मुझे लगातार सलाह दे रहे थे। उन्होंने मुझे यह बताया कि किस बल्लेबाज के सामने कैसी गेंदबाजी करनी है।

इस तरह रही हैदराबाद की गेंदबाजी –

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किये हैं। सिराज ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 4 विकेट झटके हैं। इनके साथी गेंदबाज राशिद खान ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकटे झटके हैं। वहीं टीम के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3.2 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किये हैं।

हैदराबाद की दमदार बल्लेबाजी –

Advertisment
Advertisment

गुजरात के दिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम के ओपरन और कप्तान डेविड वार्नर ने 52 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने 9 चौके भी मारे थे। वार्नर के साथ ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। शिखर के आउट होने के बाद मोइजिज हेनरिक्स आये और वो भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।

इस समय टीम की स्थिति खराब हो रही थी। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में बल्लेबाजी करने आये विजय शंकर ने पारी को संभालते हुए टीम को जीत दिलायी। विजय शंकर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली, जो कि टीम को जीत दिलाने में सहायक साबित हुई।  सौरव और द्रविड़ ने रचा था इतिहास और उसी समय श्रीलंका के इस दिग्गज ने चुराया था जोस बटलर का पेन, पढ़े क्या है ये पूरी कहानी

गुजरात का रहा यह हाल –

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात 154 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। गुजरात की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए यह स्कोर बनाया था। इनके साथ ओपनिंग करने उतरे ड्वेन स्मिथ ने 33 गेदों में शानदार 54 रनों की पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। इनके बाद रविन्द्र जडेजा ने 20 रनों की पारी खेली थी। इन तीनों की अलावा किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ।