मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप विजेता ओएन मॉर्गन नहीं इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान 1
WELLINGTON, NEW ZEALAND - DECEMBER 05: Mohammad Yousuf captain of Pakistan walks from the field at the end of the days play during day three of the Second Test match between New Zealand and Pakistan at Basin Reserve on December 5, 2009 in Wellington, New Zealand. (Photo by Marty Melville/Getty Images)

मोहम्मद युसूफ ने 288 मैचों के वनडे करियर में 15 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से 9720 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में मोहम्मद युसूफ का उच्चतम स्कोर 141 और रन औसत 41.72 है. इन्होने अपने 90 टेस्ट मैच के करियर में 52.3 की औसत से 7530 रन बनाए हुए हैं. इसी बीच इस दिग्गज ने ट्विटर पर एक सवाल-जवाब का सेशन किया है. जहां इन्होने अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए हैं.

केन विलियमसन को बताया सफ़ेद गेंद का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप विजेता ओएन मॉर्गन नहीं इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान 2

Advertisment
Advertisment

ट्विटर पर एक प्रशंसक ने सवाल-जवाब सेशन के दौरान मोहम्मद युसूफ से पूछा, कि कौन मौजूदा समय में सफ़ेद गेंद का सबसे अच्छा कप्तान है. इस सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का नाम लिया है.

बता दें, कि केन विलियमसन एक काफी अच्छे कप्तान है. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम साल 2019 के विश्व कप फाइनल में भी पहुंची थी. विलियमसन सामने से अपनी टीम की अगुवाई करते हैं. वह खुद रन बनाते हैं और अपने खिलाड़ियों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं.

 

 

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर को बताया दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज

मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप विजेता ओएन मॉर्गन नहीं इस खिलाड़ी को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान 3

जब इस सवाल जवाब सेशन में मोहम्मद युसूफ से एक प्रशंसक ने पूछा, कि रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा, जैक कैलिस और सचिन तेंदुलकर में से कौन सा बल्लेबाज नंबर-1 था, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को नंबर-1 बताया है.

बता दें, कि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 53.78 की शानदार औसत से 15921 रन बनाये हुए हैं. टेस्ट में 51 शतक बनाए हैं. अगर सचिन तेंदुलकर के पूरे वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने कुल 463 वनडे मैच खेल हुए हैं.

जिसमे उन्होंने 44.8 की औसत से 18426 रन बनाये हुए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.2 का रहा हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक व 96 अर्धशतक बनाए हुए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 200 नाबाद रन का रहा है.

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul