मोहम्मद आमिर

इंग्लैंड और वेल्स में आज से आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का आगाज हो गया हैं. टूर्नामेंट का सबसे पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा हैं. वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 31 मई को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेला जायेगा.

मगर इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कल वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेलेगे या नहीं इस पर एक बड़ा सस्पेंस बन गया हैं.

Advertisment
Advertisment

इस वजह से बाहर हो सकते हैं आमिर 

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर खराब फिटनेस के चलते विंडीज के खिलाफ खेले जाने विश्व कप के दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं. जीयो न्यू की खबर के मुताबिक, मोहम्मद आमिर पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्होंने इस बारे में टीम के हेड कोच मिकी आर्थर को बता दिया हैं. इतना ही नहीं टूर्नामेंट के अन्य मैचों से पहले आमिर ने आराम करना का अधिक समय माँगा हैं.

आप सभी को बता दे, कि हाल में ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने काफी विवाद के बाद मोहम्मद आमिर का विश्व कप की टीम में जगह दी थी. उससे पहले जो 15 खिलाड़ियों के दल का ऐलान किया गया था, उसमें आमिर का नाम शामिल नहीं था.

लम्बे समय से परेशान हैं आमिर 

मोहम्मद आमिर
@Getty Image

27 वर्षीय मोहम्मद आमिर लम्बे समय से अपनी खराब फिटनेस से काफी परेशान हैं. हाल में ही इंग्लैंड के विरुद्ध भी आमिर वायरल इन्फेक्शन के चलते तीन एकदिवसीय मैच नहीं खेल पाए थे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर कितनी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, यह किसी भी खेल प्रेमी को बताने की आवश्यकता नही हैं.

Advertisment
Advertisment

हाल में ही अफगानिस्तान के विरुद्ध अभ्यास मैच में मोहम्मद आमिर ने 6 ओवर की गेंदबाजी की थी और इस दौरान बिना कोई विकेट लिए उन्होंने 27 रन खर्च किये थे. आमिर अभी कुल 51 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके नाम इस प्रारूप में 60 विकेट दर्ज हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.