अब्दुल रज्जाक ने बताया, कैसे थप्पड़ पड़ने के बाद मोहम्मद आमिर ने कबूली थी फिक्सिंग की बात 1

साल 2010 में पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाए गए थे। इंग्लैंड के दौरे पर लॉड्स में खेले गए टेस्ट मैच के बाद कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसीफ और मोहम्मद आमिर को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। उस घटना के बारे में टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने खुलासा किया है।

अफरीदी ने जड़ा था थप्पड़

अब्दुल रज्जाक

Advertisment
Advertisment

अब्दुल रज्जाक ने खुलासा किया है कि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस घटना के बाद युवा मोहम्मद आमिर को थप्पड़ जड़ा था। इसके बाद जाकर आमिर ने फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी। इस बारे में उन्होंने जीएनएन न्यूज चैनल से कहा

“‘अफरीदी ने मुझे कमरे से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन थोड़ी देर बाद मुझे थप्पड़ की आवाज सुनाई दी। इसके बाद आमिर ने पूरी सच्चाई बता दी।”

पीसीबी को ठहराया जिम्मेदार

अब्दुल रज्जाक ने बताया, कैसे थप्पड़ पड़ने के बाद मोहम्मद आमिर ने कबूली थी फिक्सिंग की बात 2

अब्दुल रज्जाक ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी निशाना साधा। उनके अनुसार पीसीबी को आईसीसी के पास जाने के बजाय खुद ही मामले में निपटना चाहिए थे। उन्होंने कहा

“पीसीबी को आईसीसी के पास जाने के बजाय और तीनों खिलाड़ियों को किसी बहाने घर वापस भेज देना चाहिए। उन्हें एक-एक साल के लिए प्रतिबंधित कर देना चाहिए था। ऐसा नहीं करने से अंत में, पीसीबी ने दुनिया भर में पाकिस्तान क्रिकेट की छवि खराब कर दी।”

मैंने अफरीदी को पहले बताया था

अब्दुल रज्जाक ने बताया, कैसे थप्पड़ पड़ने के बाद मोहम्मद आमिर ने कबूली थी फिक्सिंग की बात 3

Advertisment
Advertisment

अब्दुल रज्जाक का कहना है कि उनके पहले ही सलमान बट पर शक था और उन्होंने इस बारे में शाहिद अफरीदी को भी जानकारी दी थी। लेकिन अफरीदी ने इसे सिर्फ वहम माना था। उसके बाद विंडीज में बट पर शक और बढ़ गया था।। रज्जाक ने कहा

“अफरीदी के साथ मेरी चिंताओं को साझा किया लेकिन उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरा वहम है और कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन जब मैं वेस्टइंडीज में वर्ल्ड टी-20 के एक मैच के दौरान सलमान बट के साथ बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे यकीन हो गया कि वह टीम से नीचे गिरा रहे हैं।”