BREAKING:पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को मिली आईसीसी से हरी झंडी, गेंदबाजी एक्शन की वजह से लगी थी तीसरी दफा रोक 1

मंगलवार (1 मई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उपचारात्मक काम और पुनर्मूल्यांकन के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को अपनी गेंदबाजी एक्शन को लेकर मंजूरी मिल गई है और अब ये वापस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी फिर से कर सकते हैं, क्योंकि नवम्बर 2017 में आईसीसी ने इनकी संग्दिग्ध गेंदबाजी एक्शन पर रोक लगादी थी।

BREAKING:पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को मिली आईसीसी से हरी झंडी, गेंदबाजी एक्शन की वजह से लगी थी तीसरी दफा रोक 2

Advertisment
Advertisment

इस तरह पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर, जिन्हें 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी वनडे के दौरान तीसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर रिपोर्ट की थी, और बाद में नवंबर 2017 में निलंबित कर दिया गया था, 17 अप्रैल को लॉफबोरो विश्वविद्यालय में जाँच की गयी थी। आकलन के बाद यही निर्णय लिया गया है कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब वापस गेंदबाजी करने का मौक़ा दिया जाये।

इस तरह ये पिछले बार ही नहीं बल्कि इससे पहले 2 बार और भी अपनी गेंदबाजी के मामले में सस्पेंड हो चुके है जबकि नवम्बर 2017 से पहले दिसंबर 2014 में इन्हें संग्दिग्ध गेंदबाजी एक्शन के मामले में निलम्बित किया गया था और 12 फिर जुलाई 2015 में बी इनके उपर कार्रवाई की गयी थी।

BREAKING:पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को मिली आईसीसी से हरी झंडी, गेंदबाजी एक्शन की वजह से लगी थी तीसरी दफा रोक 3

Advertisment
Advertisment

जबकि हफीज को तो मंजूरी दे दी गई, लेकिन विंडीज़ के तेज गेंदबाज रोन्सफोर्ड बीटन को अभी भी नहीं मिली है। उन्हें 24 दिसंबर को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया। तो एक बार फिर मोहम्मद हफीज को हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करते हुए देख पायेंगे।

BREAKING:पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज को मिली आईसीसी से हरी झंडी, गेंदबाजी एक्शन की वजह से लगी थी तीसरी दफा रोक 4

कैसा रहा है मोहम्मद हफीज का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर

हफीज जो कि मुख्य रूप से एक ओपनर बल्लेबाज है जिन्होंने साल 2003 में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी और अभी तक 50 टेस्ट और 197 वनडे मुकाबले खेल चुके है जिसमें इन्होंने क्रमशः 52 और 132 विकेट लिए है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 3,452 और वनडे क्रिकेट में 6,020 रन बनाये है। इन्होंने आखिरी कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इसी साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे खेला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।