जहीर खान के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी भारतीय टीम का कोच बनने की जाहिर की इच्छा 1

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टीम का फील्डिंग बनने में रुचि जाहिर की है। कैफ ने अपने ऑफिशयल हैंडल प्रशंसकों के साथ एक सवाल- जवाब की श्रृंखना शुरु की थी। इसमें एक प्रशंसक के जवाब में उन्होंने अपने फील्डिंग कोच बनने की रुची दिखायी है। मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड कायम किये हैं। कैफ को मुख्यत:शानदार फील्डिंग की वजह से जाना जाता था। इसलिए उनके प्रशंसकों ने भारतीय टीम का फील्डिंग कोच बनने की बात पूछी।

प्रशंसक के सवाल पर कैफ का जवाब –

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद कैफ ने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम को बहुत ही अहम योगदान दिया है। उन्होंने वनडे मैचों के साथ ही टेस्ट मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया है। कैफ से ट्विटर पर सवाल जवाब की एक श्रृंखला में प्रशंसक ने भारतीय टीम का फील्डिंग कोच बनने की बात पूछी। तब कैफ ने जवाब में लिखा, अगर टीम को किसी भी तरह योगदान दे पाता हूं तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा। कैफ ने कुछ इस तरह ट्वीट किया –  मुूंबई से मैच हारने के बाद गौतम गंभीर ने दिया काफी चौकाने वाला बयान, कहा प्लेऑफ में पहुचना मायने नहीं रखता

गुजरात के फील्डिंग कोच हैं कैफ –

हाल ही में आईपीएल 10 खत्म हुआ है। इस सीजन में मोहम्मद कैफ को गुजरात लायंस टीम का फील्डिंग कोच बनाया गया था। कैफ ने टीम को फील्डिंग के कई गुर सिखाये थे। इसके अलावा कैफ और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के बीच काफी अच्छा तालमेल नजर आ रहा था।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका –

मोहम्मद कैफ ने बौतर भारतीय खिलाड़ी प्रभवाशाली प्रदर्शन किया है। कैफ ने अपने वनडे करियर में कुल 125 मैच खेले हैं। इन मैचों की 110 पारियों में 2753 रन बना चुके हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि कैफ का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रन है। कैफ ने वनडे मैचों में कुल 55 कैच लपके हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें 624 रन बनाए हैं और फील्डिंग के दौरान 14 कैच लपके हैं। शर्मनाक आईपीएल सत्र के बीच आई विराट कोहली के लिए बुरी खबर, इस मामले ने सुरेश रैना से पिछड़े टीम इंडिया के कप्तान

भज्जी ने जहीर को बताया था एक अच्छा कोच –

बीते दिनों भारतीय टीम के कोच की चर्चा चल रही थी। इस समय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं और उनका बीसीसीआई से जून में अनुबंध खत्म हो रहा है। इस पर हरभजन सिंह ने जहीर खान को तेज गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ कोच का विकल्प बताया था। जहीर और हरभजन सिंह एक साथ कई बार खेल चुके हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया कि बीसीसीआई किसे कोच के पद पर रखने वाली है। हरभजन सिंह ने कुछ इस तरह ट्वीट किया था –

चैम्पियंस ट्रॉफी खेल रही है भारतीय टीम –

इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड में हैं, जहां चैम्पियंस ट्रॉफी शुरु होने वाली है। इसमें भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ही हैं। इस दौर के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा कि किसे कोच के तौर पर रखा जायेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को तीन लीग मैच खेलने हैं, इसके बाद अगर भारत को जीत हासिल होती है तो वह सेमीफाइनल तक पहुंचेगी।