INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद शमी ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड 1

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है. पहले मैच में भारत के गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई है. भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया.वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए और भारत के सामने 323 रनों का टारगेट रखा.

वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज

भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई 

मैच में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लूटा दिए. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 81 रन दिए. इसके साथ ही उनके साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. वो भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम 2014 में बनाया था.

Advertisment
Advertisment

रविन्द्र जडेजा से पहले ये रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम  था. 1983 में जमशेदपुर में हुए इस मुकाबले में उन्होंने 79 रन दिए थे. इतने ही रन 2007 में भारत के तेज गेंदबाज श्रीशंत ने दिए थे. नागपुर में हुए इस मैच में इनकी जमकर धुलाई हुई थी.

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की बहुत दिनों के बाद वन डे टीम में वापसी हुई 

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के नाम भी ये रिकॉर्ड जुड़ा है. उन्होंने भी 1983 में जमशेदपुर में हुए मैच में 73 रन लूटा दिए थे. गौरतलब है कि मोहम्मद शमी बहुत दिनों के बाद वन डे टीम में उमेश यादव के साथ वापसी कर रहे थे. शमी के अलावा उमेश यादव ने अपने 10 ओवर में 64 रन खर्च किए. उनको एक भी विकेट नहीं मिला.

वर्ल्ड कप को देखते हुए ये सीरीज कई मायनो में महत्वपूर्ण है. शमी और उमेश यादव को वर्ल्ड कप की टीम में अगर आना है तो ऐसे मौकों का फायदा उठाना होगा. भारत को विश्व कप से पहले 17 मैच और खेलने है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Advertisment
Advertisment