मोहम्मद शमी या भुवनेश्वर कुमार आंकड़ो के आधार पर देखें कौन है बेहतर वनडे गेंदबाज 1

भारतीय टीम की विश्व कप तैयारी अंतिम दौर में है। अब विश्व कप से पहले भारत को सिर्फ एक और वनडे मैच खेलना है। इसके बावजूद टीम अभी भी कुछ विभागों में फाइनल खिलाड़ी चयनित नहीं कर पाई है। तेज गेंदबाजी की बात करें तो इस टूर्नामेंट के लिए तीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी पक्के हैं। हालाँकि, प्लेइंग इलेवन में सिर्फ दो तेज गेंदबाज ही खेलेंगे।

भुवनेश्वर या शमी

Image result for bhuvneshwar and shami

Advertisment
Advertisment

विश्व कप में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की है। दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का विकल्प मौजूद है।

विश्व कप 2015 में दोनों गेंदबाज टीम का हिस्सा थे और शमी टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। वहीं भुवनेश्वर कुमार को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।

शमी का पलड़ा

Related image

काफी समय तक वनडे टीम से बाहर रहने के बाद मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड में उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया था।

Advertisment
Advertisment

दूसरी तरह भुवनेश्वर कुमार हर मैच में अपने पहले स्पेल में अच्छी गेंदबाजी करते हैं लेकिन बाद में वह विकेट लेने में असफल रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में भी कुछ ऐसा ही हुआ। गति कम होने की वजह से पहले स्पेल के बाद भुवी बेअसर हो गये।

आंकड़ों में भी भुवी पीछे

Image result for bhuvneshwar sad

वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार से काफी बेहतर है। शमी वनडे मैचों में भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं वहीं भुवनेश्वर कुमार उनके आसपास भी नहीं हैं।

मोहम्मद शमी ने अभी तक खेले 62 वनडे मैचों में 111 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 26 और स्ट्राइक रेट 28 का रहा है। वहीं भुवी की बात करें तो उन्होंने 104 मैचों में सिर्फ 115 विकेट लिए हैं। उन्होंने ये विकेट 36 की औसत और 43 की स्ट्राइक रेट से लिए हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।