वीडियो : 5.5 ओवर में शमी ने कराई ऐसी शानदार बाउंस गेंद, जिसे देख अफ्रीकी बल्लेबाजों के भी उड़ गये होंगे होश 1

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पिछले एक साल से अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म बहुत ही शानदार रहा है.

मोहम्मद शमी की गेंदों में पिछले एक साल से गजब की रफ़्तार है और वह गेंद को किसी भी विकेट में अच्छी तरह उछाल भी प्राप्त करवा दे रहे है.

Advertisment
Advertisment

चौथे दिन शार्ट पिच गेंदों का बखूबी किया इस्तेमाल 

वीडियो : 5.5 ओवर में शमी ने कराई ऐसी शानदार बाउंस गेंद, जिसे देख अफ्रीकी बल्लेबाजों के भी उड़ गये होंगे होश 2

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत और श्रीलंका के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शार्ट पिच गेंदों का बखूबी किया इस्तेमाल किया. अपनी बाउंस गेंदों से उन्होंने मैच के चौथे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को काफी तंग करके रखा और अपनी बाउंस गेंद से सफलता भी हासिल की.

समरविक्रमा का विकेट हासिल किया अपनी बाउंस गेंद से 

Advertisment
Advertisment

वीडियो : 5.5 ओवर में शमी ने कराई ऐसी शानदार बाउंस गेंद, जिसे देख अफ्रीकी बल्लेबाजों के भी उड़ गये होंगे होश 3

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार शार्ट पिच गेंदों का आलम यह था, कि उन्हें मैच के चौथे दिन अपनी एक शार्ट गेंद से श्रीलंका के युवा 19 वर्षीय बल्लेबाज सदिरा समरविक्रमा का विकेट हासिल कर लिया.

दरअसल, मोहम्मद शमी लगातार सदिरा समरविक्रमा को अपनी शार्ट पिच गेंदबाजी का निशाना बना रहे थे. जिसका कोई जवाब श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज समरविक्रमा के पास नहीं था.

ऐसे में जब मोहम्मद शमी श्रीलंका की दूसरी पारी का छठा ओवर ला रहे थे, तो इस ओवर की पांचवी गेंद पर शमी ने समरविक्रमा को एक बाउंस गेंद कराई. इस गेंद का श्रीलंकाई युवा बल्लेबाज समरविक्रमा के पास कोई जवाब नहीं था और वह इस गेंद में अपना एक आसान कैच गली में खड़े अजिंक्य रहाणे को थमा बैठे.

यहाँ देखे शमी की लाजवाब गेंद का वीडियो 

https://twitter.com/ashusingh0218/status/938043260215296000

इस वीडियो में आप देख सकते है, कि मोहम्मद शमी ने कैसे अपनी शानदार तेज गेंदबाजी से श्रीलंका के बल्लेबाज के युवा बल्लेबाज सदिरा समरविक्रमा को चारों खाने चित कर दिया. शमी अगर अपना ऐसा ही फॉर्म जारी रखते है तो वह अफ्रीका दौरे में भी भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते है.

भारत जीत से मात्र 7 विकेट दूर 

वीडियो : 5.5 ओवर में शमी ने कराई ऐसी शानदार बाउंस गेंद, जिसे देख अफ्रीकी बल्लेबाजों के भी उड़ गये होंगे होश 4

आपको मैच की जानकारी देते हुए बता दे, कि चौथे दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की और श्रीलंकाई टीम को 410 रन का एक विशाल स्कोर दिया.

श्रीलंकाई टीम इस 410 रन के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म हो जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए है और अब भारतीय टीम जीत से मात्र 7 विकेट दूर है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul