शमी-कोहली करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रेस्ट, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस 1

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। फिर रोहित की नेतृत्व में टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस तरह भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

अब टीम इंडिया (Team India) अपना आखिरी लीग स्टेज मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खलेगी। न्यूजीलैंड (New Zealand) और भारत के बीच यह मुकाबला 2 मार्च को खेला जाना है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है।

विराट- मोहम्मद शमी कर सकते हैं आराम

शमी-कोहली करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रेस्ट, ये 2 मैच विनर खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस 2

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में टीम इंडिया दो खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम शामिल है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हल्की सी चोट आई थी।

ऐसे में उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आराम दिया जा सकता है। वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आए थे। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें (Virat Kohli) आराम देकर टीम सेमीफाइनल के लिए तैयार कर सकती है।

ये 2 मैच विनर खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस

अगर विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आराम करते हैं तो उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को शामिल किया जा सकता है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लंबे समय से टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि एक्सीडेंट के बाद से उन्हें जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में अगर विराट (Virat Kohli) आराम करते हैं तो उनकी जगह पक्की मानी जा रही है। वहीं अगर मोहम्मद शमी ब्रेक लेते हैं तो वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऋषभ पंत ने नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड्स

ऋषभ पंत टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे तेज अर्धशतक (28 गेंदों में) का रिकॉर्ड बनाया है। वे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं।

ऋषभ पंत इंग्लैंड में टेस्ट और वनडे दोनों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही, पंत के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000, 1,500, और 2,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी दर्ज है। पंत ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में सर्वाधिक 7 कैच लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

यह भी पढ़े: तलाक पर KRK ने युजवेंद्र चहल का जमकर उड़ाया मजाक, दिया ये बेइज्जती वाला नया ‘निक नेम’