mohammed-siraj-became-emotional-remembering-his-father-after-getting-the-number-one-crown-in-icc-odi-ranking

Mohammed Siraj: हाल में ही आईसीसी ने अपने साल 2022 के प्रदर्शन के आधार पर ODI रैंकिंग के लिए अपनी नई सूची जारी की है। इस सूची मे कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वनडे फॉर्मेट मे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को नंबर 1 पर नवाजा गया। जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया मे खेलने के लिए मुनासिब नहीं समझा जाता था। अब उसी खिलाड़ी को आईसीसी ने गेंदबाजी मे 1 नंबर बनाया।

पिता को याद कर छलके Mohammed Siraj के आँसूं

VIDEO: “मैं अब्बा का सपना पूरा कर रहा हूं..” ODI में नंबर-1 गेंदबाज बनते ही सिराज ने किया को पिता याद, छलक आए आंसू 1

Advertisment
Advertisment

हर मुकाम को हासिल करने मे एक पिता का अहम योगदान होता है और पिता के राह को अपना आप चुके भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने मेहनत के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन से ICC की जारी रैंकिंग में वनडे में नंबर-1 गेंदबाज का ताज हासिल कर लिया है। मोहम्मद सिराज ने साल 2022 के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 729 अकों के साथ नंबर-1 गेंदबाज बन चुके हैं।

टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने साल  2017 मे टी20 फॉर्मेट मे डेब्यू किया और टी20 मे अब तक 8 मैच खेले है जिसमे अब तक 11 विकेट लिए है. हालांकि टी20 मे इनकी इकॉनमी थोड़ी ज्यादा रही है। सिराज की टी20 मे इकॉनमी 9.18 की रही है तो वहीं वनडे में इन्होंने 2019 मे डेब्यू किया और साल 2020 मे टेस्ट मे डेब्यू किया। वनडे इंटरनेशनल मे  4.61 की इकॉनमी से 21 मैच मे 38 विकेट लिए है वहीं टेस्ट मे 3.29 की इकॉनमी से 15 मैच में 46 विकेट लिए हैं।

वीडियो में भावुक हुए Mohammed Siraj

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले मैच ये पहला मौका था जब टीम इंडिया में रहते हुए अपने स्थानीय लोगों के सामने खेल रहे थे। सिराज (Mohammed Siraj) के इस मैच को देखने उनके परिवार और सगे-संबधी सब आए थे। लेकिन एक ऐसा इंसान मौजूद नहीं था जिसके बिना जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। उनके अब्बू गौस मोहम्मद अब इस दुनिया में नहीं है, जिनको मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी मिस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो मे सिराज काफी भावुक नजर आ रहे है।

कोविड-19 के समय मे सिराज के पिता का इंतकाल हुआ और वो उस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, वह वापस आना चाहते थे, लेकिन खुद को संभाला और पिता के निधन के बाद भी भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वापस लौटकर सीधे कब्र गए और बैठकर अपने पिता से बात की। सिराज को सोशल मीडिया पर एक पुरा वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

पिता का जाना मेरे लिए सबसे बड़ा नुकसान

वीडियो मे सिराज (Mohammed Siraj) को कहते हुए सुना जा सकता है कि, “जो मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट करते थे वह (अब्बू) थे और उनका जाना मेरे लिए सबसे बड़ा नुकसान है। उनकी ख्वाहिश थी कि मैं इंडिया के लिए खेलूं और देश का नाम रौशन करूं। मेरे दिमाग में बस यहीं है कि मैं उनका सपना पूरा कर सकूं। इस कंडीशन में जो मुझे टीम सदस्यो ने सपोर्ट किया। उससे देखकर अच्छा लगा. उन्होंने किसी चीज की तकलीफ नहीं होने दी। अम्मी ने कहा कि तू उधर ही रह और अपने पिता का सपना पूरा करता रह।”