धोनी के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी उठाए महेन्द्र सिंह धोनी के घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सवाल 1

भारतीय क्रिकेट टीम तो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज में व्यस्त है, तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व उपकप्तान महेन्द्र सिंह धोनी छुट्टियां मना रहे हैं। महेन्द्र सिंह धोनी टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले चुके हैं ऐसे में वो टीम का हिस्सा नहीं होने पर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

धोनी के घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर अब मोहिंदर अमरनाथ ने उठाए सवाल

Advertisment
Advertisment

ये तो अब हर कोई जानता है कि महेन्द्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत में हुई टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। जिसके बाद से उनके करियर के खत्म होने की भी बात की जा रही है।

धोनी के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी उठाए महेन्द्र सिंह धोनी के घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सवाल 2

जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी तो उन पर खास नजरें रहेंगी। ऐसे में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि महेन्द्र सिंह धोनी को टीम में अपने चयन की पात्रता हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए।

भारत के लिए नहीं खेलने पर अपने राज्य के लिए खेले खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

पूर्व चयनकर्ता रहे मोहिंदर अमरनाथ अक्सर ही धोनी को लेकर अपनी दो-टूक राय रखते हैं और इसी तरह से ही एक बार फिर से उन्होंने कहा कि

हर व्यक्ति अलग होता है, लेकिन मेरा हमेशा एक चीज में विश्वास रहा है कि अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं तो आपको अपने राज्य के लिए भी खेलना चाहिए।”

धोनी के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी उठाए महेन्द्र सिंह धोनी के घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सवाल 3

“मुझे लगता है कि उन्हें(बीसीसीआई) अपनी नीति को पूरी तरह से बदल देना चाहिए। काफी सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलते हैं।”

बीसीसीआई को इसको लेकर बनाने चाहिए कड़े मानदंड

मोहिंदर अमरनाथ ने आगे कहा कि

बीसीसीआई को इसे योग्यता का मानदंड बना देना चाहिए। इसमें केवल कुछ मैच नहीं बल्कि अगर आप भारत की ओर से नहीं खेल रहे हो तो आपको अपने राज्य के लिए नियमित रूप से खेलना चाहिए और ऐसा सिर्फ भारतीय टीम के चयन से पहले नहीं होना चाहिए,”

धोनी के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी उठाए महेन्द्र सिंह धोनी के घरेलू क्रिकेट न खेलने पर सवाल 4

“इसके बाद आप पहचान सकते हो कि खिलाड़ी कितना अच्छा खेल रहे हैं। आपने जो कुछ भी हासिल किया है, वो बीती बात हो चुकी है। आपकी मौजूदा फॉर्म अहम है। अगर आप एक ही प्रारूप खेल रहे हो तो आपको चयन के लिए विचार किए जाने के मद्देनजर कम से कम घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलना चाहिए।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।