ENG vs IND: पहली पारी में अंपायर देते रहे भारत के खिलाफ डिसीजन, भारतीय खिलाड़ियों ने हर बार किया गलत साबित, देखें वीडियो 1

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे नॉर्टिंघम टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन मोहम्मद शमी से लेकर भारत के सभी अन्य तेज गेंदबाजों ने लगातार बेहतर गेंदबाजी की और मेजबान टीम पर पूरे दिन भारी रहे.

मोहम्मद शमी ने लंच के बाद पलटा मैच

ENG vs IND: पहली पारी में अंपायर देते रहे भारत के खिलाफ डिसीजन, भारतीय खिलाड़ियों ने हर बार किया गलत साबित, देखें वीडियो 2

Advertisment
Advertisment

मुकाबले के पहले दिन भारत ने सिर्फ एक रिव्यू गंवाया. इसके बाद लिए गए सभी रिव्यू भारत के पक्ष में रहे. लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम को चौथा बड़ा विकेट दिलाया. शमी ने लंच के बाद बुमराह के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को लगातार चोट पर चोट दी. अपनी गेंदबाजी के आगे उन्होंने एक भी इंग्लिश बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने ही नहीं दिया.

चौथी बड़ी सफलता भारत को जॉनी बेयरस्टो के रूप में मिली, जो कि जो रूट के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी बना रहे थे. इसका नमूना वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है. जहां एक तरफ मैदानी अंपायर रिचर्ड कैटरलब्रो बार-बार इंग्लिश खिलाड़ियों को नॉटआउट करार देते रहे. तो वहीं दूसरी तरफ भारत रिव्यू पर रिव्यू लेते हुए उनके डिसिजन को गलत साबित करता रहा.

अंपायर के फैसले को गलत साबित करते हुए, बेयरस्टो बने मोहम्मद शमी के शिकार

ENG vs IND: पहली पारी में अंपायर देते रहे भारत के खिलाफ डिसीजन, भारतीय खिलाड़ियों ने हर बार किया गलत साबित, देखें वीडियो 3

50 ओवर पूरे हो जाने के बाद विराट कोहली ने मोहम्मद शमी के हाथों में गेंद थमाई. शमी ने 51वें ओवर की पहली ही गेंद पर बेयरस्टो को LBW आउट किया. भारतीय खिलाड़ियों के अपील करने के बाद भी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद रिव्यू लेने का फैसला किया .

Advertisment
Advertisment

रिव्यू के दौरान वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि गेंद सीधे विकेट को जा कर हिट कर रही है. इस आधार पर थर्ड अंपायर ने जॉनी बेयरस्टो को आउट करार दिया. इस रिव्यु के चलते  इंग्लिश टीम ने अपना एक सबसे अहम विकेट गंवाया और मुकाबला भारत के पक्ष में आ गया.

यहाँ देखें वीडियो