पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर एलेक्स हेल्स से भिड़े मोईन अली, लीक हुआ दोनों का वार्तालाप 1
LEEDS, ENGLAND - MAY 18: Moeen Ali of England walks to the indoor school ahead of a nets session at Headingley on May 18, 2016 in Leeds, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के 12 शानदार ग्रुप मुकाबलों के बाद चार टीमे सेमीफाइनल में पहुँच गई है. सेमीफाइनलस की चार टीमे भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान व मेजबान इंग्लैंड है. चैंपियन ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 14 जून बुधवार को पाकिस्तान बनाम मेजबान इंग्लैंड के बीच कार्डिफ के मैदान में खेला जायेगा व दूसरा सेमीफाइनल कल गुरुवार को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में खेला जायेगा.इंग्लैंड में विराट और धोनी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के फैन हुई यह दो लड़कियां, होटल के सामने कर रही है अनसन

लेकिन आज 14 जून 2017 को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली काफी उत्सुक है और अपनी इसी उत्सुकता के चलते मोईन अली ने ट्विटर पर एक ट्विट कर डाला मगर उनके इस ट्विट के बाद उनके ही साथी खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने मोईन अली को ट्विटर पर ही ट्रोल कर डाला.

Advertisment
Advertisment

मैच की उत्सुकता को लेकर ये ट्विट कर डाला मोईन ने 

https://twitter.com/MoeenAli/status/874691638286839809?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fct-2017-moeen-ali-shows-excitement-ct-semis-alex-hales-trolls%2F

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 14 जून को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच को लेकर लिखा “कल का इन्तजार नहीं हो पा रहा है सारी तैयारीया कर ली है”

मोईन को ट्रोल करते हुए हेल्स ने ट्विट किया 

Advertisment
Advertisment

मोईन अली द्वारा किये गए ट्विट पर इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने मोईन अली के संग मजाक कर दिया. और उनके ट्विट पर तुरंत जवाब देते हुए अपने  ट्विटर अकाउंट में मोईन अली को टीम से ‘ड्रॉप’ करने की बात लिख दी.

एक प्रशंसक ने भी ली चुटकी 

https://twitter.com/MoeenAli/status/874695738881703936

मोईन अली और एलेक्स हेल्स के बीच ट्विट की चर्चा काफी लम्बी हो गई थी. उनकी इस ट्विटर चर्चा में इंग्लैंड का एक प्रशंसक भी खुद पड़ा काफी लम्बी चली इस ट्विटर चर्चा में आखिरकार मोईन अली को ही एलेक्स हेल्स से सॉरी कहना पड़ा.सेमी फाइनल मुकाबले से पहले एक बार फिर बांग्लादेश की शर्मनाक हरकत जारी, धोनी के बाद अब कर रहे है तिरंगे का अपमान

पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ही है प्रबल दावेदार 

मेजबान इंग्लैंड की हालिया फॉर्म को देखते हुए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की जीत का अनुमान लगाना मुश्किल नहीं हो रहा है. मगर फिर भी पाकिस्तान जैसी खतरनाक टीम के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहेगा.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul