RECORD: एक तरह जहाँ विराट एंड कंपनी बरसा रही थी रन, उधर मोईन अली रच रहे थे इतिहास 1

रविवार, 24 सितम्बर का दिन क्रिकेट के लिए एकदम खास और हमेशा हमेशा के लिए यादगार बन गया. दरअसल इस दिन दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेले गये और दोनों ही मुकाबलों के एक रोमांचक खेल देखने को मिला. यह दोनों मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच {इंदौर} और इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच {ब्रिस्टल} में खेले गये.

आई मोईन के नाम की आंधी 

Advertisment
Advertisment

RECORD: एक तरह जहाँ विराट एंड कंपनी बरसा रही थी रन, उधर मोईन अली रच रहे थे इतिहास 2

एक तरह जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे रैंकिंग में नंबर वन का तमगा हासिल करने में लगी हुई थी, तो वही दूसरी ओर इंग्लैंड के दिग्गज ऑल राउंडर मोईन अली एक के बाद अपने बल्ले से रिकार्ड्स की बारिश किये जा रहे थे.

दरअसल रविवार, 24 सितम्बर को मोईन अली ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अद्दभुत शतकीय पारी को अंजाम दिया. मोईन अली ने मजह 57 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान अली कुल सात चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाये.

मात्र 53 गेंदों में शतक पूरा 

Advertisment
Advertisment

 

RECORD: एक तरह जहाँ विराट एंड कंपनी बरसा रही थी रन, उधर मोईन अली रच रहे थे इतिहास 3मोईन अली क शतकीय पारी की सबसे ख़ास चीज उनके द्वारा मात्र 53 गेंदों में लगाया गया शतक रहा. जी हाँ ! वेस्टइंडीज के विरुद्ध मोईन ने केवल 53 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया. मोईन अली के वनडे करियर का यह तीसरा शतक रहा.

अपने इस शतक के साथ मोईन अली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गये. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड जॉस बटलर 46 के नाम हैं.

RECORD: एक तरह जहाँ विराट एंड कंपनी बरसा रही थी रन, उधर मोईन अली रच रहे थे इतिहास 4

आइये डालते हैं, एक नजर इंग्लैंड के लिए सबसे कम गेंदों में वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों पर-

गेंदे  खिलाड़ी  बनाम  मैदान  दिनांक 
46 जॉस बटलर पाकिस्तान  दुबई  20-नवम्बर-2015
53 मोईन अली  वेस्टइंडीज  ब्रिस्टल  24-रविवार-2017
61 जॉस बटलर न्यूजीलैंड  लॉर्ड्स  31-मई-2014
66 जॉस बटलर श्रीलंका  ब्रिमिघम  9-जून-2015
69 केविन पीटरसन  दक्षिण अफ्रीका  ईस्ट लन्दन  9-फरवरी-2005

 

सिर्फ शतक ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के लिए एक पारी के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भी मोईन अली दूसरे खिलाड़ी रहे. मोईन ने अपनी पारी के दौरान पूरे आठ छक्के जमाए.

आइये डालते हैं, एक नजर इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजो पर-

छक्के रन  खिलाड़ी  बनाम  मैदान  दिनांक 
8 116* जॉस बटलर  पाकिस्तान   दुबई 20-नवम्बर-2015

 

8 102 मोईन अली  वेस्टइंडीज  ब्रिस्टल  24-रविवार-2017
7 123 एंड्रू फ्लिंटॉफ   वेस्टइंडीज  लॉर्ड्स   6-जुलाई-2014
7 90* जॉस बटलर  पाकिस्तान  नाटिंघम   30-अगस्त2016

 

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मेजबान इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला 124 रनों के विशाल अंतर से जीतने में सफल रही और इसी जीत के साथ टीम ने पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.