मोइन अली
मोइन अली

मोइन अली : कुछ ही महीनों के अंदर वनडे विश्वकप की शुरुआत हो जाएगी और इस विश्वकप को नजर में रखते हुए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों में जोर देना शुरू कर दिया है। सभी क्रिकेट बोर्ड अपने चोटिल खिलाड़ियों को स्भी प्रकार की ट्रेनिंग दे रहे हैं और उसके साथ ही ग्रूमिंग कैंप का भी आयोजन करा रहे हैं। इस बार यह वनडे विश्वकप भारतीय सरजमीं पर होने वाला है इसीलिए सभी टीमों ने अपने स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की ठानी है।

तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बुरी खबर सुनने को आ रही है, दरअसल बात यह है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोइन अली ने वनडे विश्वकप से ठीक पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। मोइन अली एक स्पिन गेंदबाज हैं ऐसे में भारतीय सरजमीं पर होने वाले इस वनडे विश्वकप में उनकी उपयोगिता टीम के लिए बढ़ जाती।

Advertisment
Advertisment

मोइन अली ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

मोइन अली
मोइन अली

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ स्पिन गेंदबाज ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से दूसरी बार संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस गेंदबाज ने इससे पहले भी वर्ष 2021 में अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन इस बार कप्तान और कोच के विशेष अनुरोध पर मोइन अली ने इस एशेज शृंखला के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोइन अली ने इस कम बैक के बारे में बात करते हुए बताया कि, “मुझे पता था कि ये सफर आसान नहीं होने वाला, ये शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से ही कठिन साबित हो सकता है।”

जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आप फिर से वापसी करेंगे तो उन्होंने हँसते हुए कहा कि, “इस बार मैं स्टोक्स का मैसेज ही डिलीट कर दूंगा।” मोइन अली ने अभी सीमित ओवेरों के प्रारूप से सन्यास की घोषणा नहीं की है।

शानदार करियर के मालिक हैं मोइन अली

बात करें मोइन अली के टेस्ट करियर तो वो बहुत ही शानदार रहा है, इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के दौरान 68 मैचों में 28.12 की औसत से 3094 रन बनाए हैं, इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान मोइन अली ने 68 मैचों में 37.31 के औसत से 204 विकेट अपने नाम किये हैं।

Advertisment
Advertisment

इन्हें भी पढ़ें – 365 दिन के बाद टीम इंडिया में लौट रहा अब तक का खूंखार गेंदबाज, बुमराह-शमी और सिराज भी खुश