आस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी को नहीं थी टीम में जगह मिलने की उम्मीद, अब वही बन रहा गेम चेंजर 1

चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। इसमें खेलने वाली सभी टीमों पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में कई टीमें फाइनल की दावेदार बनती दिख रही हैं, जिनमें आस्ट्रेलिया भी शामिल है। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मुख्य मुकाबलों से पहले अभ्यास और वार्मअप मैच में काफी पसीना बहाया है। टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर मोजेस हैनरिक्स भी इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने से काफी खुश और उत्सुक नजर आ रहे हैं। हेनरिक्स का कहना है कि वो हर मैच से पहले सकारात्मक सोच रखते हैं।

अपनी जिम्मेदारी से वाकिफ हूं –

Advertisment
Advertisment

चैम्पियंस ट्रॉफी के मुख्य मुकाबलों से पहले मोजेस हेनरिक्स ने कहा, मैं अपनी जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं। अगर मैं मैच का हिस्सा बनता हूं तो पूरी कोशिश करूंगा कि मैच में जीत हासिल की जाए। मैं बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाज पर विशेष ध्यान दूंगा। यदि मुझे अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलती है तो मैं यह चाहूंगा कि हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। यह चयनकार्ताओं पर निर्भर करता है कि किसे टीम में लेना है। इसलिए मेरी कोशिश थी कि मुझे टीम में चुना जाये। लिहाजा अब देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिलती है।  OPPO के जर्सी लॉन्च इवेंट पर बीसीसीआई के सीओओ राहुल जोहरी ने कुछ इस तरह किया OPPO को टीम इंडिया में शामिल

टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में जगह मिल सकती है –

हेनरिक्स ने टीम में चुनाव पर कहा, मेरा पिछले कई मैचों में ऑल राउंडर की तरह प्रदर्शन रहा है। लिहाजा यह संभव है कि मुझे अंतिम एकादश में शामिल किया जायेगा। मुझे टीम में शीर्ष छ बल्लेबाजों में जगह दी जाती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो संभव है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में चुना जाऊंगा। इस दौरान मुझे गेंदबाजी का भी मौका मिलेगा।

आस्ट्रेलिया के लिए खेलना सम्मान की बात –

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में चुने जाने पर कहा, मुझे चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल होने की कम उम्मीद थी। लेकिन जब मेरा चयन हुआ तब मैं अचम्भित था। हालांकि मैं टीम में जुड़ने के बाद खुश हूं। आस्ट्रेलिया के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे यह बात अच्छी तरह पता है कि मेरे टीम में रहने से जेम्स फॉकनर की कमी पूरी नहीं हो सकती है। लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। इंग्लैंड के कप्तान ने बेन स्टोक्स की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी में अनफिट होने पर भी होंगे टीम का हिस्सा

हमने की है पूरी तैयारी –

उन्होंने कहा, हमने पिछले कुछ समय में काफी पसीना बहाया है। हमारी टीम ने ब्रिसबेन में ट्रनिंग कैम्प का आयोजन किया था। आईपीएल में खेलने के बाद हमारी टीम के कई खिलाड़ियों ने यहां अभ्यास किया है। टी-20 मैचों में खेलने के बाद वनडे मैच के लिए अलग तैयारी करनी होती है। लिहाजा हमने जमकर अभ्यास किया है।