रोहित शर्मा

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेला गया तीसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा. टीम इंडिया के बनाए 179 रन की बराबरी कर न्यूजीलैंड ने मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाया. जहां टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपने छक्कों की बरसात से टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाने के साथ-साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा के अहम योगदान के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

रोहित शर्मा को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब

रोहित शर्मा

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने हिटमैन वाले उप नाम को सही साबित कर दिखाया. हेमिल्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद मैच जब सुपर ओवर में पहुंचा तब भी कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा और केएल राहुल पर भरोसा जताया.

जहां हिटमैन रोहित शर्मा ने आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन की जरुरत को देखते हुए दोनों गेंदों पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को सुपर ओवर में जीत दिलाई और सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया.

रोहित ने बताया पहली बार सुपर ओवर में बल्लेबाजी का अनुभव

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी सुपर ओवर की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ (सुपर ओवर में बल्लेबाजी).मुझे नहीं पता था कि क्या करना है, क्या पहली गेंद से ही हिट करना है या थोड़ी देर इंतजार करना है. मैं उस वक्त थोड़ा रुकना चाहता था और फिर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता था (अंतिम दो छक्कों पर).

मैंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैं आउट होने पर काफी निराश था. मैं पहले दो मैचों में रन नहीं बना सका. मैं आज अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था. हमें पता था कि अगर हम मैच जीतते हैं तो हम आज सीरीज जीत लेंगे. महत्वपूर्ण खेलों में, मुख्य खिलाड़ियों को कदम बढ़ाने की जरूरत है.

 

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया ने बनाई 3-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया की जीत के नायक बने रोहित शर्मा ने बताया कैसा रहा उनका 'सुपर ओवर' में अनुभव 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 68 और विराट कोहली की 38 रन की अहम पारियों की मदद से 179 रन बनाए. भारत के बल्लेबाज आज क्रीज पर अधिक टिक नहीं पाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन की 95 रनों की कप्तानी पारी की मदद से स्कोर को बराबर पर ले आए और मैच टाई हो गया.

मैच को सुपर ओवर तक पहुंचाने के बाद किवी खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन का टार्गेट सेट किया. जिसके जवाब में टीम इंडिया के केएल राहुल और रोहित शर्मा ने मिलकर टार्गेट को हासिल कर लिया. इस रोमांचक जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.