विराट

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट कोहली हर मैच के साथ ही अपने आपको बेहतर करते जा रहे हैं और आज पूरे क्रिकेट जगत में उनकी तूती बोल रही है। विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही स्पेशल माने जाते हैं।

विराट कोहली की फिटनेस से प्रभावित हैं मोंटी पानेसर

विराट कोहली की फिटनेस का कोई जवाब ही नहीं है। वो फिटनेस को लेकर बहुत ही गंभीर हैं और इसी कारण से आज क्रिकेट जगत के सबसे फिट खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम आता है।

Advertisment
Advertisment

छह सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर इंग्लैंड का यह खिलाड़ी विराट कोहली की फिटनेस से प्रेरित होकर करना चाहता है वापसी 1

जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस हैं उसकी तो पूरी दुनिया कायल है। इसी तरह से इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर ने विराट कोहली की फिटनेस से प्रभावित होकर एक बड़ी बात कही है।

मोंटी पानेसर ने विराट की फिटनेस पर कही ये बात

इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोंटी पानेसर विराट कोहली के इसी फिटनेस से प्रेरित होकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं। मोंटी पानेसर ने कहा कि “स्पिनर अच्छे नहीं हैं(इंग्लैंड में), शायद एक अंतराल है और अगर मैं अपनी फिटनेस पर काम करता हूं तो शायद विराट कोहली की किताब से एक पत्ता निकालोगे लोग मुझे गंभीरता से लेना शुरू कर सकते हैं।”

मोंटी पानेसर

Advertisment
Advertisment

मोंटी पानेसर ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिन दिग्गज ग्रीम स्वान और खुद के अलावा बाकी इंग्लिश स्पिन गेंदबाजों को कमतर माना है। मोंटी ने कहा कि “जब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड वहां हैं, तो एक स्पिनर बनना आसान है। आपके पास दो महान गेंदबाज हैं और वो आराम पर हैं। आइए हम उन्हें लेते हैं। स्पिनर को इंग्लैंड में मुख्य गेंदबाज बनने के लिए कहते हैं। मुझे लगता है कि मैंने और स्वान ने जो किया हम जरूरत पड़ने पर मुख्य गेंदबाज भी बने। हमने एक साथ कई मैच खेले। हमने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन तब से भारत कभी यहां टेस्ट नहीं हारा है।”

विराट ने टीम की फिटनेस में किया है सुधार

मोंटी पानेसर ने कहा कि”भारत में विराट की टीम को हराना बहुत ही मुश्किल है। मैंने पिछले टेस्ट मैच में देखा कि सभी विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज थे। इंग्लैंड की तरह ही सीमर्स ज्यादातर सेशन में गेंदबाजी कर रहे थे और लंच से पहले शायद एक ओवर में स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। वास्तव में भारतीय टीम की गतिशीलता को बदल दिया है।”

छह सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर इंग्लैंड का यह खिलाड़ी विराट कोहली की फिटनेस से प्रेरित होकर करना चाहता है वापसी 2

मैं फिटनेस के साथ ही उनके अनुशासन को पसंद करता हूं। वो एक पंजाबी मुंडा है। और पंजाबी लोगों को अपने नान, चावल और अपने कार्ब  आधारित आहार और अपनी शानदार चीजों से बाहर निकलना बहुत मुश्किल लगता है। उन्होंने टीम को फिट बनाया है। जब मैं विश्व कप में भारतीय टीम को देख रहा था तो मैं सोच रहा था कि ये टीम इतनी फिट क्यों दिख रही है। वो अपने साथियों से भी उम्मीद करते हैं।”