'लाल सिंह चड्ढा' ने किया भारतीय सेना और सिखों का अपमान, आमिर खान की फिल्म देख तम तमा गए मोंटी पनेसर
'लाल सिंह चड्ढा' ने किया भारतीय सेना और सिखों का अपमान, आमिर खान की फिल्म देख तम तमा गए मोंटी पनेसर

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रीलीज हो चुकी है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रीलीज होते ही ये फिल्म विवादों में घेरे में आ चुकी है। पहले फैंस और अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) इस फिल्म को देखकर भड़क उठे और फिल्म पर निशाने साधते हुए अपनी भड़ास भी निकाली है।

फिल्म देखकर भड़क उठे मोंटी पनेसर

Monty Panesar on Lal Singh Chadda
Monty Panesar on Lal Singh Chadda

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जब से बॉक्स ऑफिस पर आई है तब से ही इस फिल्म को लेकर विवाद जारी है। अब इस फिल्म पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भी अपनी भड़ास निकालते हुए बताया कि ये फिल्म भारतीय सेना के साथ सिखों का भी अपमान कर रही है। बता दें कि आमिर की ये फिल्म हॉलीवुड की मुवी फॉरेस्ट गम्प की रिमेक है।

Advertisment
Advertisment

हॉलीवुड की रिमेक है लाल सिंह चड्ढा

Lal Singh Chadda
Lal Singh Chadda

हॉलीवुड मुवी फॉरेस्ट नम्प जहां एक कम आईक्यू वाला शख्स अमेरिकी सेना में दाखिल हो जाता है। इसी पर आधारित लाल सिंह चड्ढा पर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का कहना है कि वियतनाम वॉर के लिए अमेरिका जरूरत पूरी करने के लिए लो आईक्यू वाले लोगों को भी सेना में भर्ती कर रही थी। हालांकि, तब की बात अलग थी लेकिन आमिर खान की ये फिल्म उन्हें रास नहीं आई और उन्होंने ट्वीटर के जरिए अपनी भड़ास निकालते हुए बयान दे दिया।

भारतीय सेना और सिखों का अपमान

Monty Panesar on Lal Singh Chadda
Monty Panesar on Lal Singh Chadda

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) के अनुसार इस फिल्म में भारतीय सेना और सिखों का अपमान किया गया है। इस फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने ट्वीटर के जरिए कहा-

“यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है।”

https://twitter.com/MontyPanesar/status/1557431878562488321?s=20&t=qU3ZTOABdH3lKmI5tZVeYg

इस ट्वीट के साथ पनेसर ने #BoycottLalSinghChadda का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि मोंटी पनेसर (Monty Panesar) खुद भी एक सिख हैं और उनके माता-पिता भारतीय हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 50 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 2.78 की इकोनॉमी रेट से 167 विकेट चटकाये हैं तो वहीं 26 वनडे मुकाबलों में 4.49 की औसत से 24 विकेट लिये हैं।