अब इंग्लैंड के मोंटी पनेशर नहीं बल्कि भारत का यह दिग्गज खिलाड़ी करेगा भारत को हराने में ऑस्ट्रेलिया की मदद 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाज़ी की भूमिका के लिए सलाहकार के रूप में इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज़ मोंटी पनेसर को नियुक्त किया था. मुझे ख़ुशी होगी अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में मुझे डेब्यू का मौका मिलेगा : हार्दिक पंड्या

मोंटी पनेसर को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मैट रेंशा और स्टीव ओ’किफ के लिए नियुक्त किया गया था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम के ये दोनों खिलाड़ी पहली बार भारतीय जमी पर खेलने जा रहे थे.

Advertisment
Advertisment

मैट रेंशा के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहती थी, कि मोंटी पनेसर उन्हें रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के खिलाफ़ खेलने के लिए तैयार करे और उसी तरह दूसरी तरफ़ स्टीव ओ’किफ के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहती थी, कि मोंटी पनेसर उनके साथ अपना अनुभव शेयर करे और भारतीय मैदानों पर गेंदबाजी के बारे में उन्हें बताये.

ऑस्ट्रेलिया टीम  के साथ मोंटी पनेसर सिर्फ 2 दिन तक ही अभ्यास करते नज़र आये, जिसमे उन्होंने स्टीव ओ’किफ और मैट रेंशा के साथ अभ्यास किया. उसके बाद मोंटी पनेसर को ऑस्ट्रेलिया टीम से दूर कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ मोंटी पनेसर दुबई में भी नज़र नहीं आये, जहाँ ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे से पहले अभ्यास करने गयी थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी से पहले सामने आई बड़ी समस्या

ऑस्ट्रेलिया टीम के मीडिया मैनेजर ने कहा, “मोंटी पनेसर हमारे 2 खिलाड़ियों के लिए मदद कर रहे थे. मोंटी पनेसर ने 2 दिन तक स्टीव ओ’किफ और मैट रेंशा के साथ अभ्यास किया था. वह हमारे भारत दौरे पर टीम के साथ नहीं है.”

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज़ श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ बने हुए है. श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ दुबई में अभ्यास करते समय भी टीम के साथ थे. श्रीधरन श्रीराम ने भारतीय टीम के लिए 8 वन डे मैच खेले है.

Advertisment
Advertisment

अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी श्रीराम ही अपने देश को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हराने में रामायण के विभिष्ण की तरह उनकी मदद करेंगे, क्योंकि श्रीराम को भारत की पीचे और भारतीय बल्लेबाजो के स्पिन खेलने की तरीके के बारे में पूरी जानकारी है, जो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो और टीम के बल्लेबाजो के काफी काम आयेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र एक टेस्ट मैच जीतते ही भारतीय टीम को मिलेंगे 6.7 करोड़ रुपये