मोंटी पनेसर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बड़े मैच के बाद भारत और मेजबान इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जो शायद इंग्लैंड टीम टीम और वहां के पूर्व खिलाड़ियों को पसंद ना आए. मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारत के 5-0 से टेस्ट सीरीज जीतने की बात कही है.

मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी

मोंटी पनेसर

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर   (Monty Panesar) ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को कहा है कि मौजूदा टीम इंडिया जिस तरह से क्रिकेट खेल रही है उसके आधार पर वो इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 5-0 से हरा सकती है. मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा,

”भारत की टीम सही समय पर इंग्लैंड का दौरा कर रही है. अगस्त में जब वो इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही होगी, तो वहां का मौसम गर्म होगा. ऐसे में वो दो स्पिनर खिला सकते हैं . मौजूदा टीम में वो बात है कि यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब रहती है तो यह विदेश में उसकी सबसे बड़ी जीत होगी.”

मौजूदा भारतीय टीम की सराहना करते हुए मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में भारतीय ने गजब की क्रिकेट खेलते हुए अपना लोहा मनवाया है.

दो जून को टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए भरेगी उड़ान

मोंटी पनेसर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

भारत का यह इंग्लैंड दौरा लगभग तीन महीने से अभी अधिक समय का है.हालांकि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अभी मुंबई में क्वारंटीन है। इसके बाद सभी खिलाड़ी 2 जून इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे. भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था.

मोंटी पनेसर ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू

मोंटी पनेसर 

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ भारत में ही किया था जहां उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर पूर्व विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. मोंटी पनेसर का क्रिकेट करियर जितनी तेजी के साथ उठा था उतनी ही जल्दी उसका पतन हो गया.आपको बता दें कि मोंटी पनेसर का परिवार मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है.

मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का मानना है कि इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम इंग्लैंड को 5.0 से हरा सकती है. मगर इंग्लैंड की टीम भी अपने घर पर खेल रही है. उसे घरेलू कंडीशन का भरपूर फायदा मिलेगा. हालांकि मेजबान टीम की सूबसे बड़ी समस्या उसके स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना है. खबर है कि जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे वहीं बेन स्टोक्स का भी शुरूआती मैचों में बाहर होना तय है.