ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 1

जो आकर्षण क्रिकेट में होता है वो किसी अन्य खेल में नहीं होता है सबसे लंबा प्रारूप न केवल 22 खिलाड़ियों के कौशल और चरित्र के कठोर परीक्षण में लाता है, बल्कि उत्तेजना और आनंद से भरा खींचा जाने वाला खेल अंतिम भाग और अंतिम गेंद पर तय होता है ।

तो चलिए आज ऐसे ही कुछ टेस्ट क्रिकेट मैचों के बारे में बात करते है जो काफी रोमांचक हुए थे क्योंकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और ट्वेंटी – ट्वेंटी क्रिकेट तो रोमांच का दूसरा नाम ही है पर टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बार – बार देखने को नहीं मिलता है ।

Advertisment
Advertisment

5) दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जोहान्सबर्ग टेस्ट 2013

भारत ने बनाये पहली पारी में 280 और दूसरी पारी में 421 जबकि दक्षिण अफ्रीका का यह रहा था 244 और 450/7 और मैच ड्रा हुआ ।

तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 0-2 से हारने के बाद – भारत एक ऐसे दौरे पर पीछे हटने के लिए उत्सुक था जिसने उन्हें निराशा दी लेकिन कुछ और नहीं दिया। वाँडरर्स पिच पर बल्लेबाजी करने वाले एमएस धोनी को अच्छी गति और उछाल प्रदान करने की उम्मीद थी।

एक युवा बल्लेबाज विराट कोहली (119), जो कि 119 रनों का स्कोर भारत का एकमात्र बड़ा योगदान रहा। भारत ने पहली पारी में 280 रन बनाये थे , वर्नोन फिलेंडर ने गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 4 बहुमूल्य विकेट लिए थे । बदले में मेजबान टीम ने केवल अपनी पहली पारी में 244 रन बनाये, जबकि ईशांत शर्मा और वापसी कर रहे जहीर खान ने चार विकेट लिए जबकि अफ्रीका की ओर से कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 68 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाए ।

Advertisment
Advertisment

ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 2

भारत के खाते में सिर्फ 36 रनों की बढ़त मिली । कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा दोनों उभरते हुए बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका में एक भारतीय जोड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बड़ी साझेदारी निभायी। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 222 रन जोड़े, पुजारा ने 153 रनों की पारी खेली और विराट कोहली सिर्फ चार रनों से शतक से चुक गए । आखिरकार 421 रन बनाकर भारत ने 136 ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 458 रन बनाने का मौका दिया।

दूसरी पारी में अफ्रीका शुरुआत बहुत अच्छी रही और 108 रनों पर कोई विकेट नहीं था लेकिन 197 रनों पर चौथा विकेट भी गिर गया था । इसके चलते टीम पर दबाव आ गया था उस समय भारत के पास 75 ओवर शेष थे और 6 विकेट लेने थे, लेकिन सेंचुरियन में शानदार बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स और फाफ डू प्लेसिस ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने पांचवें विकेट के लिए 205 रन जोड़े थे। इसके बाद अफ्रीका को 19 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों ने जीत पर हार के साथ ही श्रृंखला के अंतिम टेस्ट पर अपनी जगह बना दी और मैच का कोई परिणाम नहीं रहा था ।

4) न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: ऑकलैंड, 2013

न्यूज़ीलैंड 443 और 241/6 घोषित और इंग्लैंड 204 और 315/9 के साथ मैच ड्रॉ हुआ

एलेस्टेयर कुक ने ईडन पार्क में न्यूज़ीलैंड को बल्लेबाजी करने को कहा, और आपको याद दिलादें कि श्रृंखला के दोनों मैच भी ड्रॉ हुए थे , इसलिए अंतिम मैच दोनों टीमों के लिए अधिक महत्वपूर्ण था। पीटर फुल्टन ने 136 और केन विलियमसन को अपनी शतकीय पारी खेली, और मेजबान टीम 443 रन बनाकर आउट हो गई, स्टीवन फिन ने 125 रन देकर 6 विकेट लिए थे ।

इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और धडाधड विकेट गिरते गए , ट्रेंट बोल्ट ने 68 रन देकर 6 विकेट लीये थे । इंग्लैण्ड मैच में सिर्फ 204 रन ही बना पायी जिसमें मैट प्रायर ने सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी खेली थी ।

ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 3

ब्रेंडन मैकुलम ने फिर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, फुल्टन ने 110 रन का योगदान दिया। कप्तान मैकुलम ने 5 चौकों और 3 छक्के के साथ 67 रन की पारी खेली थी, क्योंकि ब्लैक कैप्स का तेजी से रन बनाना आसान था। न्यूजीलैंड ने 241/6 पर पारी की घोषणा की, जिसमें 143 ओवर शेष इंग्लैंड को हराने के लिए छोड़ दिए । 481 रन बनाने की संभावना के साथ, कुक कुक ने बल्लेबाजी शुरू की । इयान बेल ने लगातार 271 गेंदों में 75 रन बनाए ।

ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 4

न्यूजीलैंड की जीत लगभग तय दिख रही थी इंग्लैण्ड के 237 रनों पर 7 विकेट थे और बल्लेबाजी मैट प्रायर कर रहे थे और 33 ओवरों का खेल शेष था । उस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 गेंदों का सामना किया और फिर पहला रन बनाया ।लेकिन दोनों ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को पार्ट-टाइमर विलियमसन के एक ही ओवर में विकेट गिर गए , जिन्होंने 44 रन देकर 4 विकेट लिए थे । लेकिन अंततः मैच का परिणाम कुछ भी नहीं निकल सका ।

3) भारत बनाम वेस्ट इंडीज: मुंबई, 2011

वेस्ट इंडीज 590 और 134 में भारत 482 और 242/9 के मैच ड्रा हुआ

वेस्ट इंडीज सीरीज़ पहले ही खो चुके थे, डैरेन सैमी ने कुछ गर्व को बचाने की कामना की, और उनके बल्लेबाजों ने पूरी तरह जवाब दिया वानखेड़े स्टेडियम में, डैरेन ब्रावो ने 166 रन बनाए और टीम में कुल पांच अर्धशतक लगे जिससे वेस्ट इंडीज के 590 के विशाल स्कोर रहा था जिसमे अश्विन ने सबसे ज्यादा 156 रन देकर 5 विकेट लिए ।

ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 5

फिर से अश्विन की वापसी ने दर्शकों को राजी किया और अपने कैरियर का पहला टेस्ट शतक लगा दिया , अश्विन ने 103 रनों की पारी खेली थी , मिडल ऑर्डर के चार बल्लेबाजों ने चार अर्धशतक लगाए थे और भारत 482 रन बनाये थे जिसमें मार्लन सैमुएल्स और रवि रामपाल ने तीन-तीन विकेट लिए।

इसके बाद वेस्ट इंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में कुछ भी नहीं कर पायी और पूरी टीम मात्र 134 रनों पर आउट हो गयी जिसमें सबसे ज्यादा रन ड्वेन ब्रावो ने 48 रन बनाये थे यानी कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं बना पाया था। भारतीय टीम की ओर से प्रज्ञान ओझा ने 47 रन देकर 6 विकेट लिए थे जबकि अश्विन ने 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे । इस प्रकार भारत को मैच जीतने के लिए 243 रनों का लक्ष्य मिला था जो भारत को 64 ओवर के खेल में बनाना था । लेकिन भारतीय टीम 242 रन ही बना पायी थी और मैच टाई हो गया था ।

2) दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड: केप टाउन, 2010

दक्षिण अफ्रीका 291 और 447/7 घोषित इंग्लैंड 273 और 296/9 मैच ड्रॉ हुआ

श्रृंखला में पहले से ही एक टेस्ट में एक रोमांचक ड्रॉ हुआ चूका था जब इंग्लैंड आखिरी दिन के समापन चरणों में बेहद नजदीक जाकर बच गया था और तीसरे टेस्ट में इसी तरह की लिपि सामने आई थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 291 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें जैक कालिस ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाये थे । इंग्लैण्ड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 63 रन देकर 5 विकेट लिए थे । जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैण्ड टीम भी कुछ इसी प्रकार की रही और मात्र 273 रन ही बना पायी । इंग्लैण्ड की ओर से किसी ने शतक नहीं बनाया था और सबसे ज्यादा कुक ने 66 रन बनाए थे । लेकिन अफ्रीका ने दूसरी पारी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और 7 विकेट गंवाकर 447 रन बना डाले ,जिसमें कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 183 रनों की शतकीय पारी खेली थी । इस प्रकार पहली पारी के 18 रनों की बढ़त और दूसरी पारी के 447 रन यानी कुल 466 रनों का लक्ष्य मिला था ।

ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 6

इसके बाद इंग्लैण्ड ने दूसरी पारी की शुरुआत की और शुरुआत अच्छी भी रही और पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े थे लेकिन बाद में नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए और इंग्लैण्ड 9 विकेट गंवाकर 296 रन ही बना पाया और मैच के ओवर पूरे हो गए थे इस कारण मैच ड्रॉ हुआ था ।

1) इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: कार्डिफ, 2009

इंग्लैंड 435 और 252/9 ऑस्ट्रेलिया के साथ 674/6 घोषित

इस सूची में पहले नम्बर पर आता है इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया कार्डिफ का वो मैच जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार 674 रन बनाये थे । बता दें कि इस मैच में इंग्लैण्ड ने पहले बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 435 रन बनाये थे इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 674 रन बनाये थे । इंग्लैण्ड के लिय उस मैच में इतने बड़े स्कोर में भी किसी ने शतक नहीं लगाया था । जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए उस मैच में कुल 4 शतक लगे थे और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इकलौती पारी में 674 रन बनाये थे । इसके बाद इंग्लैण्ड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और कुल 9 विकेट गंवाकर 252 रन ही बना पायी और इसके साथ ही मैच ड्रा रहा था ।

ये है क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे रोमांचक मैच 7

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।