इन 5 गेंदबाज़ों के नाम हैं आईसीसी विश्व टेस्ट चैपियनशिप में सबसे ज़्यादा 5-विकेट हॉल 1
ADELAIDE, AUSTRALIA - DECEMBER 18: Ravichandran Ashwin of India celebrates the wicket of Travis Head of Australia during day two of the First Test match between Australia and India at Adelaide Oval on December 18, 2020 in Adelaide, Australia. (Photo by Mark Brake - CA/Cricket Australia via Getty Images)

1 अगस्त 2019 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज़ सीरीज़ के साथ शुरु हुई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) अब पूरी तरह अपने आखिरी स्टेज में आ चुकी है. 2 साल तक दुनिया भर की टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों के बीच 2 साल तक चले इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल इसी महीने 18 जून को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच  खेला जाना है.

अभी तक टेस्ट चैंपियनशिप में कई  शानदार गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी प्रदर्शन देखने को मिले हैं. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) में खेलने वाले उन 5 गेंदबाज़ों के बारे में जिनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 5-विकेट हॉल हैं.

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन

Ashwin in ICC WTC

तमिलनाडु के 34 वर्षीय सीनियर भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) में 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 20.88 के शानदार गेंदबाज़ी औसत से 67 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनोमी  रेट 2.66 का रहा है.

एक पारी में अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 145 रन देकर 7 विकेट रहा है वहीं दूसरी ओर एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 207 रन देकर 9 विकेट रहा है. 5-विकेट हॉल्स का जहाँ तक मसला हैं तो उनके नाम टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) 4 फ़ाइव-विकेट हॉल हैं. इसलिए अश्विन का नाम इस लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर आता है.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...