RECORD: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट कोहली ने आज बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड आस-पास भी नहीं है धोनी 1

विराट कोहली इन दिनों रिकॉर्ड के रथ पर सवार हैं. दिल्चस्प यह है कि, उनका यह रथ इतनी तेज दौड़ रहा है कि तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त करता जा रहा है. वह प्रति मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ देते है तो कोई नया कीर्तिमान रच देते हैं. श्रीलंका के साथ चल रही सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने एक और कारनामा किया है. अपनी 54 रनों की पारी में उन्होंने भारत के पूर्व सफलतम कप्तान के बनाए हुए रनों की बराबरी कर ली है.

राहुल द्रविड़ की बराबरी कर बनाया कीर्तिमान-

Advertisment
Advertisment

RECORD: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट कोहली ने आज बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड आस-पास भी नहीं है धोनी 2

विराट कोहली ने नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 54 रन बनाते हुए भारत के किसी भी कप्तान के एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक 50 से अधिक रन बनाने की बराबरी की है. विराट कोहली का 2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19वां 50 से अधिक का स्कोर है. वह भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुँच गये.

राहुल द्रविड़ ने 2006 में कप्तान रहते हुए अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट में 19 बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया था. जबकि दूसरे स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली हैं. जिन्होंने वर्ष 2002 में कप्तान रहते हुए 17 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था.

पिछली पारी में बना डाला था यह रिकॉर्ड-

Advertisment
Advertisment

RECORD: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट कोहली ने आज बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड आस-पास भी नहीं है धोनी 3

विराट ने पिछली पारी में भी एक ख़ास रिकॉर्ड बनाया था,  यह उस बात को और सही साबित करता है कि वह हर पारी में कोई न कोई रिकॉर्ड बना देते हैं. विराट ने कोलकाता में 104 रनों की पारी खेली थी. नाबाद 104 रन की पारी से विराट का टेस्ट में औसत एक बार फिर से पचास के पार चला गया. इसी के साथ विराट दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए थे, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों (टेस्ट, वनडे, टी-20) में पचास से ज्यादा का औसत है.

भारत ने बना ली है दूसरे टेस्ट में बढ़त-

RECORD: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे विराट कोहली ने आज बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड आस-पास भी नहीं है धोनी 4

पहला टेस्ट ड्रा होने के बाद भारतीय टीम ने दुस्सरे टेस्ट में पहले ही दिन से श्रीलंका पर सिकंजा कस कर रखा है. श्रीलंका को पहले ही दिन 205 पर समेटने के बाद दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जम कर धुनाई की. सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और राहुल के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए आए चेतेश्वर पुजारा ने अपने स्धातक पूरे किए. भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 312 रन बना चुकी है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...