4) विराट कोहली- (5 शतक)
विराट कोहली इस सूची में सबसे जल्दी शामिल होने वाले खिलाड़ी हैं, कोहली ने नियमित कप्तान के रूप में अभी केवल 1 एकदिवसीय ही खेला है और इस सूची में शामिल हो गए हैं, जोकि उनकी प्रभावशाली बल्लेबाज़ी दर्शाता हैं. सिर्फ एक विराट कोहली ही पूरी पाकिस्तान पर भारी, किया वो जो आज तक पूरी पाकिस्तान टीम मिलकर भी नहीं कर सकी
पुणे एकदिवसीय में इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार शतक लगाने के बाद विराट कोहली इस सूची में शामिल हुए. विराट कोहली ने अब तक भारतीय टीम की 18 एकदिवसीय मैचो में कप्तानी की हैं, जिस दौरान वह अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली इसी तरह से अपनी फॉर्म कायम रखते है, तो वह जल्द ही इस सूची में पहले पायदान पर नज़र आयेगे.
Gautam
I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.
Related posts
Quick Look!
आईसीसी रैंकिंग: टी-20 की नई बल्लेबाजी रैंकिंग जारी, राहुल-विराट को बड़ा फायदा
भारत ने वेस्टइंडीज को मुंबई टी-20 में हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है। विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी…