ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान ने बना डाला ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड 1

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला गया. पिंक बॉल से खेले गए इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 48 रन के अंतर से जीत लिया है. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया है. सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में ही पाकिस्तान की टीम कोई मुकाबला नहीं कर पाई. दोनों ही टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

ऐसा रहा मैच

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान ने बना डाला ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 3 विकेट के नुकसान पर 589 रन बनाकर घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 335 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं मार्नस लाबूशेन ने 166 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के 589 रन के जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 302 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तान के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 113 रन की पारी यासिर शाह ने खेली. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 287 रन की बढ़ी बढ़त हासिल हुई थी.

दूसरी पारी में भी पाकिस्तानी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और 239 रन के स्कोर पर ही पूरी पाकिस्तान टीम आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी व 46 रन के अंतर से जीत लिया.

पाकिस्तान ने बनाया लगातार 14 मैच हार का शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान ने बना डाला ये बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम ने लगातार 14 मैच हारने का एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान की टीम पिछले 1999 से लेकर 2019 तक कुल 14 टेस्ट मैच हार चुकी है. इस दौरान उसे एक भी जीत हासिल नहीं हुई है और ना ही वो एक मैच भी ड्रा करा पाई है.

बता दें, कि भारतीय टीम 1948 से लेकर 1977 तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 9 टेस्ट मैच हारी थी और वह इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार 9 टेस्ट मैच 2000 से लेकर 2009 तक हारी थी.

ऑस्ट्रेलिया में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम :

14 * – पाकिस्तान (1999 – 2019)
9 – भारत (1948 – 1977)
9 – वेस्टइंडीज (2000 – 2009)
8 – दक्षिण अफ्रीका (1911 – 1952)
8 – इंग्लैंड (1920 – 1925), (2013 – 2017)

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul