वर्तमान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक-एक करके पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकार्ड को तोड़ते जा रहे है, आज धोनी ने आयरलैंड पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पूर्व कप्तान गांगुली का एक और रिकार्ड तोड़ दिया है.

आज आयरलैंड पर जीत के साथ धोनी लगातार 9 विश्वकप मैच जितने वाले भारत के एकलौते कप्तान बन गये है, पहले यह रिकार्ड पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम था, गांगुली ने 2003 विश्वकप के दौरान लगातार 8 विश्वकप मैच जितने का रिकार्ड बनाया था, जिसे आज धोनी ने आयरलैंड पर जीत के साथ 9 लगातार विश्वकप मैच जीत कर तोड़ दिया है.

Advertisment
Advertisment

इस सूचि में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है, जिन्होंने लगातार 24 विश्वकप मैचो में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लैल्योड धोनी के साथ लगातार 9 विश्वकप मैच जीतकर दुसरे स्थान पर है.

यहाँ अभी तक लगातार कम से कम 8 विश्वकप मैच जितने वाले कप्तानो की सूचि प्रदर्शित की गयी है:

खिलाड़ी

देश

Advertisment
Advertisment

लगातार जीत

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया

24

महेंद्र सिंह धोनी

भारत

9*

क्लाइव लैल्योड

वेस्ट इंडीज

9

सौरव गांगुली

भारत

8

*अभी खेल रहे है.

**आंकड़े 10 मार्च 2015 तक के है.