वर्तमान समय के 10 सबसे विस्फोटक टी-20 बल्लेबाज जिनके सामने गेंदबाजी नहीं करना चाहता कोई गेंदबाज 1

जब से क्रिकेट में टी20 फ़ॉर्मेट आया है. उसके बाद से सभी टीमें आक्रामक खिलाड़ियों को मौका देने का प्रयास करती हुई नजर आती है. कुछ टीमों में हालाँकि कई आक्रामक बल्लेबाज की मौजूदगी होती है. लेकिन सभी टीमें अब कम से कम एक खतरनाक बल्लेबाज को जरुर रखती है.

जो टीमें अब इस फ़ॉर्मेट में सफल है. उनकी सफलता का श्रेय भी आक्रामक बल्लेबाजो को मिलता है. ये खिलाड़ी अपने दम पर खेल बदलने की क्षमता भी रखते हैं. यदि ये खिलाड़ी कुछ देर पिच पर समय गुजार लें तो मैच को अपने कंट्रोल में लेने की प्रतिभा भी रखते हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन टॉप 10 टी20 टीमों के एक सबसे खतरनाक बल्लेबाज के बारें में बताते हैं. इस लिस्ट में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जहाँ जगह नहीं मिल पायी तो कुछ चौकाने वाले नाम भी इस लिस्ट में आपको देखने को मिल सकते हैं. जिसमें दिग्गज खिलाड़ी भी है.

अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी

नबी

अफगानिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ी और आलराउंडर मोहम्मद नबी का नाम आता है. यदि ये खिलाड़ी 3 ओवर मैदान पर खड़ा रहे तो मैच को आसानी से अपनी टीम की तरफ मोड़ने की क्षमता भी रखता है. जो पहले भी नजर आ चूका है. टी20 लीग में वो फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.

मोहम्मद नबी ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 77 टी20 मैच में 21.95 के औसत से 1317 रन बनाये हैं. इस बीच उन्होंने 145.85 के औसत से रन बनाये हैं. नबी ने इस बीच 4 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. जबकि 89 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाये हैं. नबी ने 77 छक्के लगाये हैं.

Advertisment
Advertisment

नबी इतना ही नहीं दुनिया भर के टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. जहाँ पर उनकी पहचान एक आक्रामक खिलाड़ी के तौर पर पहचान बना चुके हैं. मोहम्मद नबी हालाँकि गेंद के साथ भी उतने ही उपयोगी खिलाड़ी साबित होते हैं. जबकि फील्डर भी वो बहुत अच्छे हैं.