टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 'मैन ऑफ़ द सीरीज' बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 1

टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ़ द सीरीज बनना किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह दिखाता है कि उस खिलाड़ी ने किस तरह लगातार सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. यह एक ऐसा अवार्ड है जिससे खिलाड़ी को काफी प्रोत्साहन भी मिलता है. हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट दिखाने जा रहे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ़ द सीरीज को अपने नाम किया.

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम है. टेस्ट में 800 विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 61 टेस्ट सीरीज खेलीं. इसमें वह 11 सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज हासिल करने में कामयाब रहे.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 'मैन ऑफ़ द सीरीज' बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 2

दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं. कैलिस दुनिया के सबसे बड़े ऑल राउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं. कैलिस ने 61 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें वह 9 सीरीज में मैन ऑफ़ दो सीरीज रहे. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज इमरान खान हैं. इमरान ने 28 टेस्ट सीरीज खेलीं. जिसमें वह 8 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने.

वहीं अगर भारत के नजरिए से देखें तो रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर हैं. अश्विन अभी तक 23 टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं, जिसमें वह 7 सीरीज में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे. दूसरा नाम विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का है. सहवाग ने कुल 39 टेस्ट सीरीज खेलीं. पांच सीरीज में वे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बने.

तीसरा नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का है, जोकि हैरान करने वाला है. सचिन 74 टेस्ट सीरीज में खेले, जिसमें वह सिर्फ 5 सीरीज में ही मैन ऑफ़ द सीरीज बने.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 'मैन ऑफ़ द सीरीज' बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 3

इस लिस्ट में सिर्फ चार खिलाड़ी अश्विन, स्टेन, हेराथ और एंडरसन वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में अश्विन के पास इस लिस्ट में टॉप पर पहुँचने का मौका है. 32 वर्षीय आर अश्विन में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. अगर वह 5 बार और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड अपने नाम करते हैं तो मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ देंगे.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।