चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे सिर्फ एक टीम, देखें आंकड़ें 1

भारतीय टीम की बल्लेबाजी दुनिया की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी मानी जाती है। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा  वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक और दो बल्लेबाज हैं। शिखर धवन को छोड़ दें तो टीम की बल्लेबाजी इसी दोनों के आसपास घुमती है। चैंपियंस ट्रॉफी से शतक बनाने की बात करें तो दोनों ने मिलकर इंग्लैंड के अलावा सभी टीमों से ज्यादा शतक बनाये हैं।

शतकों के मामले में काफी आगे

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे सिर्फ एक टीम, देखें आंकड़ें 2

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी से रोहित शर्मा ने भारत के लिए 16 शतक लगाये हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो ऐसी वनडे सीरीज रही जिसमें शतक नहीं बनाया। उन्होंने कुल 16 शतक बनाये हैं और इसमें 4 शतक विश्व कप 2019 में आये हैं।

विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से 15 शतक निकले हैं। यह आंकड़ा और भी बेहतर हो सकता था लेकिन इस टूर्नामेंट में वह लगातार 5 बार अर्धशतक बनाकर आउट हुए। दोनों ने मिलकर कुल 31 शतक बनाये हैं जबकि भारतीय टीम की तरफ से कुल 44 शतक बने हैं।

सिर्फ इंग्लैंड ही आगे

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे सिर्फ एक टीम, देखें आंकड़ें 3

वनडे क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी से रोहित और कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ इंग्लैंड टीम ने बनाये हैं। इंग्लैंड टीम की तरफ से कुल 37 शतक बने हैं। इस टीम को विश्व कप 2015 के बाद से दुनिया की सबसे बेहतरीन वनडे टीम माना जाता है।

Advertisment
Advertisment

अन्य टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 24 शतक बने हैं। पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शतक रोहित शर्मा और विराट कोहली के शतक से 7 कम है। यह साफ़ कर देता है कि दोनों किस लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अन्य टीमें काफी पीछे

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में शतक बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली से आगे सिर्फ एक टीम, देखें आंकड़ें 4

चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता पाकिस्तान ने अच्छी क्रिकेट खेली है और उनके टॉप 3 बल्लेबाज भी बेहतरीन हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम सिर्फ 23 शतक बना पाई है। वहीं न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की तरफ से 18- 18 शतक निकले हैं।

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की पूरी टीम ने मिलकर रोहित शर्मा के बराबर 16 शतक बनाये हैं। आयरलैंड टीम ने 14 वनडे शतक बनाये हैं वहीं श्रीलंका ने 11 बनाये हैं। ये दोनों टीमें रोहित और विराट दोनों से पीछे हैं।