भारत और श्रीलंका के बीच पांच वनडे मैचों की श्रृंखला आज रविवार, 20 अगस्त से शुरू हो चुकी हैं अरु दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दाम्बुला के मैदान पर खेला जा रहा हैं. जहाँ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया.
मलिंगा के नाम जुड़ा एक बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंकाई दिग्गज और महान तेज गेंदबाजों में शुमार लसिथ मलिंगा ने मैदान पर उतरने के साथ ही विश्व रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया. दरअसल लसिथ मलिंगा के करियर का यह 200वां मुकाबला हैं. 2004 में युएई के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले लसिथ मलिंगा श्रीलंका के लिए यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें खिलाड़ी रहे.
लसिथ मलिंगा श्रीलंका के 13वें, जबकि विश्व क्रिकेट के 70वें खिलाड़ी रहे. देश के लिए 200 वनडे मैच खेलना वाकई में एक बड़ी और ख़ास बात हैं. लसिथ मलिंगा अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में एक नहीं, बल्कि तीन तीन हैट्रिक अपने नाम पर दर्ज कर चुके हैं. तीन हैट्रिक लेने वाले मलिंगा विश्व क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज़ हैं.
बनाया एक ख़ास रिकॉर्ड

अपने ऐतिहासिक 200वें वनडे मैच के लिए मैदान पर उतरने से पहले ही लसिथ मलिंगा के नाम पर बड़ा विश्व रिकॉर्ड जुड़ गया. दरअसल वनडे क्रिकेट के अभी तक के इतिहास में शुरूआती 199 मैचों में लसिथ मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज़ बने.
अपने पहले 199 एकदिवसीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व कीर्तिमान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ ब्रैट ली के नाम पर दर्ज हैं. ब्रैट ली ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए अपने पहले 199 मुकाबलों में सर्वाधिक 348 विकेट हासिल किये थे.
आइये डालते हैं, एक नज़र शुरूआती 199 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के नाम पर:-
नाम | देश | विकेट |
ब्रैट ली | ऑस्ट्रेलिया | 348 |
वकार यूनिस | पाकिस्तान | 316 |
ग्लेन मैकग्राथ | ऑस्ट्रेलिया | 298 |
लसिथ मलिंगा* | श्रीलंका | 298 |
मुरलीधरन | श्रीलंका | 297 |
नोट: जिस खिलाड़ी के नाम के आगे {*} लगा हैं, इसका मतलब वह अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बरकरार हैं.