सचिन, ब्रेडमैन को छोड़ अब विराट कोहली बतौर कप्तान हर मैच में तोड़ रहे हैं खुद के ही रिकॉर्ड 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बल्ले से हर फ़ॉर्मेट में रन निकल रहे हैं. कोहली एक कप्तान के तौर पर खेलते हुए हर टेस्ट सीरीज में रन बना रहे हैं. इस दौरान वह अपने पिछले रिकॉर्ड्स भी तोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं.

ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 2014-15 में

Advertisment
Advertisment

2014-15 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी थी. वहां खेली गयी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 0-2 से सीरीज में हार मिली थी. जबकि दो मैच ड्रा रहे थे. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने पूरी सीरीज में 449 रन बनाए.

सचिन, ब्रेडमैन को छोड़ अब विराट कोहली बतौर कप्तान हर मैच में तोड़ रहे हैं खुद के ही रिकॉर्ड 2

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 में 

इसी वर्ष की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गयी भारतीय टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज वहां खेली थी. यह सीरीज भारत को 1-2 से गंवानी पड़ी थी. इस सीरीज में विराट कोहली ने 286 रन बनाए थे.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज 

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही मौजूदा पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली अभी तक पहले तीने टेस्ट मैचों में 440 रन बना चुके हैं. एक भारतीय कप्तान के तौर पर एक सीरीज में रन बनाने के मामले में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 449 रनों का अपना रिकॉर्ड इस सीरीज में तोड़ सकते हैं.

सचिन, ब्रेडमैन को छोड़ अब विराट कोहली बतौर कप्तान हर मैच में तोड़ रहे हैं खुद के ही रिकॉर्ड 3

इंग्लैंड के इस दौरे से पहले जब भारतीय टीम 2014 में इंग्लैंड दौरे पर गयी थी. तब विराट कोहली पूरी सीरीज में 200 रन भी नहीं बना पाए थे. वह दौरा विराट के लिए एक सबसे ख़राब दौरा साबित हुआ था.

वहीं इस बार वह शानदार बल्लेबाजी करते हुए रन बना रहे हैं. एजबेस्टन में खेले गए पहले ही मैच की पहली पारी में कोहली ने 149 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 51 रन बनाए.

हालांकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में वह रन नहीं बना सके. वहीं खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने 97 और 103 रनों की पारियां खेली हैं.