आज 8 जनवरी 2015 को मौजूदा वार्डर-गवास्कर ट्राफी के चौथे टेस्ट में विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है, जिससे वो किसी एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम था, कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आये तो उन्हें द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 121 रनों की आवश्यकता थी, और उन्होंने आज नॉट आउट 140 रन बना के ना सिर्फ इस सीरीज में अपना चौथा शतक लगाया, बल्कि द्रविड़ के रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करा लिया. द्रविड़ ने 2003-04 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 619 रन बनाया था, और यह सीरीज उन्होंने 1-1 से ड्रा कराने में भारत की तरफ से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Advertisment
Advertisment

2003-04 में द्रविड़ ने इस सीरीज में एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक लगाया था, द्रविड़ का दोहरा शतक उस समय आया जब भारत, ऑस्ट्रेलिया के 556 रनों के जबाब में 4 विकेट खोकर सिर्फ 85 रन बना पाया था, और भारत पर फालोवन खेलने का खतरा मडरा रहा था, लेकिन द्रविड़ ने लक्ष्मण के 150 रन और अपने दोहरे शतक की मदद से भारत को पहली पारी में 523 रन तक पहुँचाया, उसके बाद दूसरी पारी में अजित अगारकर ने 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 196 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया, अब भारत को सिर्फ 230 रनों की जरूरत थी और द्रविड़ ने सम्भल कर खेलते हुए, साथी खिलाडियों की मदद से भारत को विजय दिलाई.

कोहली और द्रविड़ के अलावा गुड्प्पा विश्वनाथ और वीवीएस लक्ष्मण ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी सीरीज में अधिक रन स्कोर किये है.

यहाँ भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडियों की सूचि दी गयी है:

 

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाज

वर्ष

मैच

पारी

रन

100s

50s

विराट कोहली

2014-15

4*

7

639

4

1

राहुल द्रविड़

2003-04

4

8

619

1

3

गुड्प्पा विश्वनाथ

1979-80

6

8

518

2

2

वीवीएस लक्ष्मण

2000-01

3

6

503

1

3

वीवीएस लक्ष्मण

2003-04

4

7

494

2

1

* विराट अभी खेल रहे है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...