इन 5 बल्लेबाजों ने आईसीसी टेस्ट चैंपियशनशिप में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के  1

आईसीसी ने क्रिकेट से कम हो रही दर्शकों-खिलाड़ियों की रुचि को वापस लाने के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया है. ये चैंपियनशिप 2019 अगस्त में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज के साथ ही शुरु हुई है.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को कायल कर रहे हैं. जी हां, टेस्ट फॉर्मेट में भी कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स व छक्के लगाने से नहीं कतराते हैं. तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने आईसीसी टेस्ट चैंपियशनशिप में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के.

Advertisment
Advertisment

इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए आईसीसी टेस्ट चैंपियशनशिप में सर्वाधिक छक्के

5- मार्क वुड

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-5 पर काबिज हैं. वैसे देखा जाए तो तेज गेंदबाज को अधिक मौके नहीं मिल सके मगर फिर भी वह छक्के लगाने के मामले में नंबर-5 पर हैं.

मार्क ने अब तक 2 मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से 47.50 के औसत से 95 रन बनाए. वहीं इस दौरान वुड ने 8 छक्के और 7 चौके भी लगाए. मार्क ने बतौर गेंदबाज 13.58 के औसत से गेंदबाजी करते हुए कुल 12 विकेट्स हासिल किए. इस दौरान एक बार उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया.