BCCI meeting

24 दिसंबर को अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की वार्षिक आम सभा मीटिंग होनी है. लेकिन उससे पहले बुद्धवार, यानी 23 दिसंबर को सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में एक फ्रेन्डली मैच का आयोजन किया जा रहा है. जो बैठक को और भी ज्यादा रोमांचक बनाएगा. इसमें बीसीसीआई के इलेक्टोरल बोर्ड मेंबर हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

सौरव गांगुली और जय शाह का टीमों का होगा मुकाबला

bcci meeting

Advertisment
Advertisment

23 दिसंबर को हो रहे इस फ्रेन्डली मैच में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह की टीमें आपस में भिड़ेंगी. खास बात तो ये कि विश्व के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच  टेनिस बॉल के साथ खेला जाएगा. इसके पीछे की वजह ये है कि नए स्टेडियम की पिच और पूरे ग्राउंड को परखा जा सके.

इंग्लैंड-भारत के बीच मोटेरा स्टेडियम में होगा तीसरा टेस्ट मैच

motera

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बीद टीम इंडिया वापस अपने स्वदेश लौट आएगी. इस बाद इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी-20 मैच, तीन वनडे, और चार टेस्ट मैच खेला जाएंगे. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 5 से 9 फरवरी के बीच होगा.

जबकि दूसरा मैच 13 से 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा. 24 से 28 फरवरी के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इसके अलावा  दोनों के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

2 नई टीमों को आईपीएल में शामिल करने का मुद्दा होगा अहम

bcci meeting

मोटेरा स्टेडियम का निर्माण काफी खूबसूरत तरीके से किया गया है. खास बात तो ये है कि इसमें एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.  खास बात तो ये है कि, ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जो सिर्फ भारत में है. डे-नाइट टेस्ट के बाद 5 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्री श्रृंखला के मुकाबले भी अहमदाबाद में ही आयोजित कराए जाएंगे. इससे पहले इस स्टेडियम में एक भी मैच नहीं खेले गए हैं. हालांकि यहां पर ‘नमस्ते ट्रंप’ से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित हो चुका है.

फिलहाल 24 दिसबंर को होने वाली अहमदाबाद की वार्षिक आम सभा बैठक में दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को शामिल करने का मसला अहम होगा. इसके साथ ही इस मीटिंग में  घरेलू टूर्नामेंट से जुड़े मुद्दों पर भी फैसला लिया जाएगा. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इस बार की बैठक में इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों को एक साथ खेलने की अनुमति दी जा सकती है.

बैठक में शामिल होंगे 28 सदस्य

bcci meeting

पूर्व फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के मालिक गौतम अडानी और संजीव गोयंका नई टीमों को खरीदने की लिस्ट में सबसे आगे हैं. इसके अलावा कुछ और भी बड़े नाम हैं, जिन्हें नई टीमें खरीदने का मौका दियाजा सकता है. दरअसल एजीएम में बीसीसीआई निर्वाचक मंडल के कुल 28 सदस्य मौजूद होंगे.