भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत और पाकिस्तान मैच से पूर्व कहा, कि वो पाकिस्तान के खिलाफ 15 फरवरी को खेले जाने वाले मैच के लिये पूरी तरह से तैयार है, विश्वकप 2015 के लिये चुने गये सभी 15 खिलाड़ियों में से हर एक खिलाड़ी इस महत्वपूर्ण मैच के लिये तैयार है.

भारतीय कप्तान एम्.एस धोनी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में कहा, वो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हारे गये सीरीज की हार से उबरकर 15 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप का अपना पहला मैच खेलने को तैयार है.

Advertisment
Advertisment

धोनी ने पत्रकारों से कहा:

“ऑस्ट्रेलिया टूर में क्या हुआ इसे आपको भूलना होगा, अगर आप इस सदमे में रहेंगे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायेंगे, बिच में मिले हुये ब्रेक से हममे फिर से ताजगी आ गयी है, हमारे खिलाड़ी फिर से तैयार है, अपनी टीम को प्रोत्साहित करने का यही सही समय है.”

धोनी ने कहा रविवार को भारत और पाकिस्तान के बिच होने वाला मैच क्रिकेट इतिहास के “बेसकिमती खेल” के रूप में क्रिकेट कैलेंडर में दर्ज होगा, इस मैच में खिलाड़ियों को अपने आप को शून्य से उचाई तक ले जाने की जरूरत है.

धोनी ने कहा:

Advertisment
Advertisment

“इस मैच में अधिक उर्जा की आवश्यकता होगी, क्यूंकि भारत और पाकिस्तान के बिच में सबसे अधिक दर्शक होते है, यह खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिये एक मंच प्रदान करता है, हमे पिछले सारे गलतियों को भूल कर इस मैच पर ध्यान देना चाहिये जिससे की हम वही गलती दोबारा से न दोहराये, हमारे लिये अच्छी बात यह है, कि हम यहाँ के माहौल और वातावरण से पूरी तरह परिचित है, और सभी लडके अच्छे फार्म में नजर आ रहे है, जैसा की पहले ही यह घोषणा हो चुकी है, कि हमारे सभी खिलाड़ी फिट है, और चयन के लिये उपलब्ध है.”

धोनी ने आगे कहा:

“मुझे पता है, कि आप लोग पिछले रिकार्ड के बारे में मुझसे बहुत सारे सवाल पूछेंगे, और मै पिछले रिकार्ड पर विस्वास नहीं रखता, ये मैच हमारे लिये सबसे महत्वपूर्ण मैच है. और हमे इस मैच पर ध्यान देना है.”

हालांकि धोनी के अनुसार सभी 15 खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है, तो अब देखना है, कि धोनी विश्वकप 2015 के लिये चुने गये 15 खिलाड़ियों में से कौन-कौन से 11 खिलाड़ियों को अंतिम एकादश के लिये चुनते है.