महेंद्र सिंह धोनी और रहिति स्पोर्ट्स ने जीता विवादित केस 1

भारत के टी-20 और वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में टीम को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ एक रोमांचक वनडे सीरीज में जीत दिलाई है.

लेकिन धोनी के लिए सिर्फ यह ही एक ख़ुशी की बात नहीं है, धोनी और उनके फैन्स के लिए एक और ख़ुशी की बात सामने आई है. दरअसल धोनी के मीडिया से जुड़ा सारा काम रहिति स्पोर्ट्स नाम की एक कंपनी देखती है, धोनी और रहिति स्पोर्ट्स काफी समय से www.msdhoni.com नाम के डोमेन नेम को हासिल करने में लगे हुए थे जिसमे उन्हें सफलता मिली.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

यह डोमेन नेम शुरुआत में 31 अक्टूबर 2015 को वाइल्ड वेस्ट डोमेन्स, डेविड हेनली और एलएलसी के साथ रजिस्टर्ड था फ़रवरी 2014 तक. लेकिन हाल ही में जो खबर सामने आई है, उससे यह सामने आया है, कि WIPO मीडिएशन आर्बिट्रेशन सेंटर जोकि जिनेवा में स्थित है उनके एक निर्णय के मुताबिक यह डोमेन नेम वापस उन्हें दे दिया गया.

रहिति स्पोर्ट्स ने इस मुद्दे को लेकर एक कंप्लेंट रजिस्टर की थी, जिसके बाद डोमेन नेम के मालिक ने उसे 1500$ में बेचने का अवसर दिया था.

अपनी कंप्लेंट में रहिति ने लिखा था, कि

Advertisment
Advertisment

“यह डोमेन नेम एमएस धोनी ट्रेडमार्क से मिलता-जुलता है, और इसके मालिक को इस नाम का इस्तेमाल करने का कोई  कानून हक़ नहीं है.”

अपनी कम्प्लेंट में आगे उन्होंने लिखा, कि उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए किया. जिसके लिए इस नाम का गलत इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़े : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम हुई घोषित, दिग्गज खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर

आखिर में जहा ये केस दर्ज किया गया है, वहा यह कहा गया, कि

“डोमेन के गलत इस्तेमाल के कारण उनकी छवि पर असर डालने की कोशिश की गयी है.  क्यूंकि यहाँ कहा गया है, कि अन्य बड़े सेलिब्रिटी के साथ रजिस्टर करने के लिए हमसे जुड़े और साथ ही डोमेन नेम को 1500$ में बेचने की बात कहना यह दर्शाता है, कि कंप्लेंट कितनी जायज है.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...