RECORDS: अपने 79 रन की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में हुए शामिल 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पेटीएम एकदिवसीय श्रृंखला का आगाज हो गया हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मैच चेन्नई के एम. चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मेजबान भारतीय टीम ने बड़े ही जोरदार अंदाज में पहला मैच जीतकर लाजवाब अंदाज में श्रृंखला का आगाज किया.

एमएस धोनी ने रचा इतिहास 

Advertisment
Advertisment
RECORDS: अपने 79 रन की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में हुए शामिल 2
(Photo by /Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. दरअसल एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 79 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान धोनी ने 88 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्कों की मदद से 79 रन बनाये.

अपनी इसी पारी के साथ साथ एमएस धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 अर्द्धशतक भी पूरे हो गये. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्द्धशतको का शतक लगाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भारत के चौथे और विश्व के 14वें खिलाड़ी बने.

सचिन, सौरव और द्रविड़ के साथ हुए शामिल 

RECORDS: अपने 79 रन की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में हुए शामिल 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के लिए अर्द्धशतको का शतक एमएस धोनी से केवल तीन ही खिलाड़ियों ने लगाया था. इन खिलाड़ी में सचिन तेंदुलकर {164}, सौरव गांगुली {107} और राहुल द्रविड़ {146} जैसे दिग्गज और बड़े नाम शामिल हैं.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हाल में ही महेंद्र सिंह धोनी ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी 100 स्टंपिंग का विश्व कीर्तिमान भी स्थापित भी किया था. एमएस धोनी वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं.

26 रनों से जीती टीम इंडिया 

RECORDS: अपने 79 रन की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में हुए शामिल 4

बात अगर चेन्नई एकदिवसीय मैच की करे, तो पहले ही मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 281/7 का एक बढ़िया स्कोर बनाया और स्मिथ एंड कंपनी के सामने 282 रनों की चुनौती रखी.

बारिश के कारण लक्ष्य में थोड़ा सा परिवर्तन किया गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीतने के लिउए 126 गेंदों में 164 रनों की चुनौती मिली. 164 रनों के जवाब में मेहमान टीम 21 ओवर के खेल में 137/9 रन ही बना सकी और चेन्नई वनडे 26 {डकवर्थ लुइस} रनों से हार गयी.

RECORDS: अपने 79 रन की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बना डाला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में हुए शामिल 5

 

आइये डालते हैं, एक नजर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अर्द्धशतको का शतक जमाने वाले खिलाड़ियों पर-

लाड़ी मैच पारी अर्द्धशतक शतक रन औसत बेस्ट
सचिन तेंदुलकर 664 782 164 100 34,357 48.52 248*
कुमार संगकारा 594 666 153 63 28,016 46.77 319
जैक कैलिस 519 617 149 62 25,534 49.10 224
रिकी पोंटिंग 560 668 146 71 27,483 45.95 257
राहुल द्रविड़ 509 605 146 48 24,208 45.41 270
महेला जयवर्धने 652 725 136 54 25,957 39.15 374
इंजमाम उल हक 499 551 129 35 20,580 43.32 329
शिवनारायण चन्द्रपॉल 454 553 125 41 20,988 45.72 203*
ब्रायन लारा 430 521 111 53 22,358 46.28 400*
सौरव गांगुली 424 488 107 38 18,575 41.46 239
सनथ जयसूर्या 586 651 103 42 21,032 34.16 340
एबी डीविलियर्स 404 462 102 45 18,996 47.97 278*
एलन बॉर्डर 429 517 102 30 17,698 40.77 205
एमएस धोनी 470 472 100 16 15,825 45.47 224

 

नोट: यह सभी आंकड़े सोमवार, 18 सितम्बर 2017 तक के हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.