चैम्पियन्स ट्राफी से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, महेंद्र सिंह धोनी को भी मिलेगा आराम 1

नई दिल्ली, 18 मई| अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए मनीष पांडे के चोटिल होने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की।

बीसीसीआई ने बयान में कहा है, “अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने मध्यक्रम और विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को चोटिल मनीष पांडे की जगह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में चुना है।”

Advertisment
Advertisment

बयान में कहा गया है, “पांडे को अभ्यास के दौरान चोट लग गई थी।”

कार्तिक ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुजरात लायंस की तरफ से 361 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पांडे बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इलिमिनेटर मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके।

चैम्पियंस ट्राफी की शुरुआत एक जून से हो रही है, जो 18 जून तक चलेगी। मौजूदा विजेता भारत चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगा।   महान बल्लेबाज़ सचिन सचिन तेंदुलकर ने की चैंपियंस ट्राफी विजेता टीम की घोषणा

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी को मिल सकता है आराम:

पिछले बार भारत को आईसीसी चैम्पियन्स ट्राफी दिलाने वाले पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिनेश कार्तिक के टीम में जुड़ने के बाद आराम मिल सकता है.

धोनी काफी लम्बे समय से क्रिकेट खेल रहे है, और ऐसे में थकान होना स्वभाविक है, तो वहीं लगभग 3 साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले दिनेश कार्तिक पूरी तरह से फिट है और वो अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे है, ऐसे में अगर धोनी थकान महसूस करते है तो उन्हें कुछ मैचो से आराम दिया जा सकता है.

3 साल बाद किया कार्तिक ने टीम में वापसी:

लम्बे समय से भारतीय टीम से दूर रहने के बाद भी दिनेश कार्तिक ने उम्मीद नहीं छोड़ी, उन्होंने लगातार घरेलू स्तर पर शानदार क्रिकेट खेला जिसका फायदा उन्हें मनीष पाण्डेय के चोटिल होने पर मिला.      युवराज सिंह जैसा दिखने के लिए इस शक्स ने की थी इतनी मेहनत कि सुनकर हैरत में पड़ जायेंगे आप

घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम:

दिनेश कार्तिक काफी लम्बे समय से सभी घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है, कार्तिक ने अकेले दम पर लगभग तमिलनाडु को इस साल हर टूर्नामेंट में चैम्पियन बनाया, जिसकी वजह से वो लगातार चयनकर्ताओ की नजरो में बने रहे.

दिनेश कार्तिक की अनुभव का विराट कोहली को मिलेगा फायदा:

दिनेश कार्तिक हर मामले में मनीष पाण्डेय से बेहतर है, भले ही युवा होने की वजह से चयनकर्ताओ ने मनीष पाण्डेय को चैम्पियन्स ट्राफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी थी, लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, दिनेश कार्तिक तमिलनाडु रणजी टीम के कैप्टन भी रहे थे, उनकी कप्तानी के सामने महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी बेबस नजर आये, जिसके परिणामस्वरूप तमिलनाडु ने हर बड़े कप पर अपना कब्जा जमाया.    क्या अपने देखी हैं आईपीएल के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी की हॉट&खुबसूरत तस्वीरें..

कार्तिक का आइपीएल 10 में प्रदर्शन

कार्तिक ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में गुजरात लायंस की तरफ से 361 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. आइपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पांडे बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए इलिमिनेटर मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके, चैम्पियंस ट्राफी में भारत का पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...