भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने, इंडियन एयर फोर्स एयरक्राफ्ट की तरफ से पहली पैराशूट जंप लगाई. ये उनकी इंडियन आर्मी के साथ चल रही ट्रेनिंग का हिस्सा है, धोनी कई दिनों से आगरा में ट्रेनिंग ले रहे है.

धोनी ने कानोपी स्टाटीक लाईन पैराशूट से ये जंप लगाई. और सिधे ये जंप आगरा के पास स्थित मालापुरा में लगाई. 10,000 फिट ऊचांई से धोनी ने चार जंप लगाई. और पैराजंपर के लिए क्वालिफाई किया.

Advertisment
Advertisment

ये जंप लगाने से पहले धोनी ने दों हफ्तों तक इसकी पढाई की. इसे पैराट्रॉपर की ट्रेनिंग कहते है. इस ट्रेनिंग में आपको, किस तरह से जंप लगानी है, उस वक्त आपको क्या क्या करना है, ये सब सिखाया जाता है.

धोनी के आफिसियल फेसबुक पेज पर इस तरह की बाते शेयर की गयी है.

 

MS Dhoni completed his first parachute jump from an Indian Air Force aircraft on Wednesday as part of his training with the Territorial Army.:Team MSD- Circle Of Cricket

Posted by MS Dhoni on Tuesday, August 18, 2015

धोनी ने काफी गंभीर होकर इसकी ट्रेनिंग इंडियन आर्मी के साथ ली है. धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की भी पदवी मिली है.

Advertisment
Advertisment

धोनी ने इस पर कहा, ये मेरे लिए गर्व की बात है, क्योंकी मै पहले से इंडियन आर्मी के साथ जुडना चाहता था. मै बचपन से इंडियन आर्मी के साथ जुडना चाहता था, और वो अब सच हो गया है.

SAGAR MHATRE

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...