माइकल हसी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर नजर आ रहे हैं. अब पिछले कुछ समय में उनके संन्यास को लेकर भी बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज कोच माइकल हसी ने कहा की महेंद्र सिंह धोनी अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं.

माइकल हसी ने कहा फिट है महेंद्र सिंह धोनी

माइकल हसी

Advertisment
Advertisment

दिग्गज खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप 2019 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है. जिसके कारण अब कई दिग्गज उनकी टीम में दोबारा वापसी को बहुत ज्यादा मुश्किल बताते हुए नजर आ रहे हैं. हालाँकि कुछ फैन्स को अभी भी धोनी के वापसी की उम्मीद है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज कोच माइकल हसी ने धोनी के बारें में बात करते हुए कहा कि

” बेशक वह अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट है. लेकिन धोनी के दिमाग में क्या चल रहा है. इसका जवाब देने के लिए वो ही सबसे सही व्यक्ति है. मैं तो उन्हें खेलते हुए देखना चाहता हूँ. उसके लिए फॉर्म भी बहुत मायने नहीं रखती है.”

कोरोना वायरस पर भी बोले माइकल हसी

अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं महेंद्र सिंह धोनी: माइक हसी 1

विश्व इस समय बुरी तरह से कोरोना नाम के वायरस से जूझ रहा है. कई देशो में इस समय लॉकडाउन चल रहा है. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि

” हम सभी टूर्नामेंट होते हुए देखना चाहते हैं. हमें भी इस वायरस का सम्मान करना होगा और अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. इसलिए जब चीजें बेहतर और सुरक्षित हो जाती हैं, तो हमारे पास टूर्नामेंट कराने का मौका होगा. हमें घर पर रहने के लिए कहा गया है, लेकिन हम व्यायाम और आवश्यक खरीदारी के लिए बाहर जा सकते हैं. ब्रेक ने मुझे अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने में मदद की है.”

आईपीएल 2020 देखना चाहते हैं हसी

अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं महेंद्र सिंह धोनी: माइक हसी 2

Advertisment
Advertisment

 

कई सालों तक इस लीग में खेलने के बाद माइकल हसी ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया तो उसके बाद 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें अपने साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जोड़ लिया है. जिसके बाद से वो इस टीम से जुड़े हुए हैं. अब जिसके कारण ही वो उन्हें भी उम्मीद है की जल्द ही कोरोना वायरस खत्म होगा और आईपीएल 2020 खेला जायेगा.